PM मोदी-शाह और राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Edited By Updated: 12 Aug, 2020 11:00 AM

pm modi shah and president congratulate krishna janmashtami

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। पूरा देश आज कृष्ण मय हुआ पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रपति देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को समस्त देशवासियों को भगवान...

नेशनल डेस्कः देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। पूरा देश आज कृष्ण मय हुआ पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रपति देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को समस्त देशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। शाह ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों को ‘जन्माष्टमी' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्णा।' वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही देशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे दी थी। दरअसल इस बार देश में दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मोदी ने मंगलवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण।''

PunjabKesari

जन्माष्टमी पर कोविंद ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव ‘'जन्माष्टमी‘' के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने बुधवार को ट्वीट के जरिए दिए बधाई संदेश में कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं।' उन्होंने लिखा है, ‘‘‘निष्काम कर्म के अपने संदेश में योगेश्वर श्रीकृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है। यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे।'

PunjabKesari

घर पर ही रह कर सावधानी से मनाएं-वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की है। नायडू ने जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को जारी एक संदेश में कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! यह दिन आपके और आपके स्वजनों के जीवन में खुशहाली, उल्लास, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।' उन्होंने कहा कि इस साल जन्माष्टमी उत्सव को परंपरागत आस्था के साथ घर पर ही रह कर सावधानी से मनाएं। सावधान रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। श्रीकृष्ण हमारी लोक चेतना के केन्द्र में हैं और हमारी लोक कलाओं, लोक कथाओं, लोक नृत्यों और संगीत के नायक हैं। वे महाभारत के केंद्र में हैं।

PunjabKesari

गीता के महान दर्शन के प्रतिपादक हैं। कृष्ण सूरदास के बालसखा हैं। रसखान की भक्ति में हैं। मीरा का प्रेम हैं। हमारी संस्कृति में श्री कृष्ण पूर्ण पुरुष हैं। योगेश्वर श्रीकृष्ण की दिव्य विराटता में तीनों गुणों का योग है। ज्ञान योग, कर्म योग और भक्ति योग उन्हीं की विराटता के आयाम हैं। निष्काम कर्म के अधिष्ठाता देवता श्रीकृष्ण आसक्ति और आस्तिकता के अंतर में व्याप्त हैं। नायडू ने कहा कि श्री विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जीवन कर्तव्य पालन का संदेश देता है। उनके समस्त जीवन की लीलाएं कर्तव्य पालन की ओर संकेत करती हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर हम सभी अपने कर्तव्य पालन का संकल्प लें और उचित रास्ते पर चलें। यह पर्व हमारे देश में सुख , समृद्धि , स्वास्थ्य और सद्भावना लेकर आए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!