Edited By Pardeep,Updated: 10 Jan, 2026 02:38 AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को असम पहुंचेंगे और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को असम पहुंचेंगे और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
सरमा ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 34.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री 17 जनवरी को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे। वे अर्जुन भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर में आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जहां लगभग 10,000 बागुरुम्बा नर्तक एक साथ प्रस्तुति देंगे।' उन्होंने आगे बताया कि 18 जनवरी को प्रधानमंत्री दो ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे, एक ट्रेन डिब्रूगढ़ से गोमती और दूसरी गुवाहाटी से रावता तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 18 जनवरी को कालीबार में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना से जोरहाट से गुवाहाटी की दूरी कम हो जाएगी।