गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले 'GAY' कोड पर गरमाई सियासत, भीम सिंह ने संसद में उठाया मुद्दा

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 01:17 PM

politics heated up over the  gay  code used for gaya international airport

बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले 'GAY' कोड को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी सांसद भीम सिंह ने इस कोड को "सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से आपत्तिजनक" बताया है।

नेशनल डेस्क: बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले 'GAY' कोड को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी सांसद भीम सिंह ने इस कोड को "सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से आपत्तिजनक" बताया है। उनकी इस टिप्पणी पर LGBTQ समुदाय के कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है और सांसद से माफी मांगने की मांग की है।

PunjabKesari

सांसद ने संसद में उठाया सवाल

राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने संसद में एक लिखित सवाल के जरिए इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने पूछा कि गया एयरपोर्ट के लिए 'GAY' कोड का इस्तेमाल क्यों हो रहा है, जिससे लोगों को "असहज" महसूस होता है। उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि क्या वह इस कोड को बदलकर कोई "अधिक सम्मानजनक" कोड देने पर विचार करेगी और इसकी समय सीमा क्या होगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जवाब

इस सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि ऐसे अनुरोध पहले भी आ चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये तीन-अक्षर वाले कोड अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा दुनिया भर के हवाई अड्डों की पहचान के लिए दिए जाते हैं। ये कोड आमतौर पर शहर या स्थान के पहले तीन अक्षरों पर आधारित होते हैं।

ये भी पढ़ें- पोर्न साइट पर इस फेमस IPL क्रिकेटर ने खोला अकाउंट, सामने आई वजह

 

LGBTQ कार्यकर्ताओं की नाराजगी

सांसद भीम सिंह के बयान पर LGBTQ कार्यकर्ता अरविंद नारायण ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सांसद की टिप्पणी समुदाय के प्रति पूर्वाग्रह को दर्शाती है। नारायण ने सुप्रीम कोर्ट के 2018 के फैसले का जिक्र किया, जिसमें समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था और LGBTQI व्यक्तियों के सम्मान के अधिकार को मान्यता दी गई थी।

उन्होंने कहा, "उनका हमें अनैतिक बताना समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। सांसद को यह समझना चाहिए कि संवैधानिक नैतिकता ही सर्वोपरि है, न कि उनकी व्यक्तिगत नैतिकता।" नारायण ने भीम सिंह से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!