Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Sep, 2025 10:43 AM

अगर आप छोटी-छोटी बचत से एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ये योजना सुरक्षित, सरकारी गारंटी वाली और टैक्स फ्री रिटर्न देने वाली है। इसमें आप हर महीने एक तय राशि...
नेशनल डे्क: अगर आप छोटी-छोटी बचत से एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ये योजना सुरक्षित, सरकारी गारंटी वाली और टैक्स फ्री रिटर्न देने वाली है। इसमें आप हर महीने एक तय राशि जमा कर लंबी अवधि में अच्छा-खासा धन जुटा सकते हैं।
क्या है PPF स्कीम?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लंबी अवधि की बचत योजना है, जिसे भारत सरकार द्वारा पेश किया गया है। इस स्कीਮ का उद्देश्य आम आदमी को सुरक्षित और टैक्स फ्री रिटर्न के साथ बचत की सुविधा देना है। यह योजना डाकघर और अधिकतर बैंकों में उपलब्ध है।
निवेश की सीमा
आप इस खाते में सालाना कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा ₹1,50,000 तक निवेश कर सकते हैं।
निवेश आप एक बार में या कई किश्तों में कर सकते हैं (ज्यादा से ज्यादा 12 बार साल में)।
यह राशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य है।
मेच्योरिटी और विस्तार
इस खाते की मूल अवधी 15 साल होती है।
15 साल पूरे होने पर इसे हर 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है — और आप यह विस्तार कई बार कर सकते हैं।
अगर आप चाहें, तो मेच्योरिटी के बाद नए निवेश किए बिना भी खाते को आगे जारी रख सकते हैं, जिस पर ब्याज मिलता रहेगा।
एक उदाहरण से समझें
मान लीजिए कोई व्यक्ति अपनी पत्नी (उम्र 30 वर्ष) के नाम से एक PPF खाता खोलता है और हर महीने ₹5000 यानी सालाना ₹60,000 निवेश करता है। अगर यह निवेश लगातार 20 साल तक किया जाए, तो जब उनकी पत्नी 50 वर्ष की होंगी, उनके खाते में कुल ₹26.63 लाख का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें से:
-निवेश की कुल राशि होगी ₹12 लाख (₹60,000 × 20 साल)
-ब्याज से आय होगी लगभग ₹14.63 लाख
-यह पूरी राशि टैक्स फ्री होगी।
ब्याज दर
-वर्तमान में PPF पर सरकार द्वारा तय ब्याज दर लागू होती है। यह दर हर तिमाही में सरकार तय करती है।
-अभी के हिसाब से ब्याज दर लगभग 7.1% प्रतिवर्ष है (ब्याज चक्रवृद्धि होता है)।