बाढ़ का पानी आने से गर्भवती महिला नहीं पहुंच सकी अस्पताल, रास्ते में तड़प-तड़पकर हुई मौत

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 11:33 PM

pregnant woman could not reach hospital due to flood water

जिले के जवा तहसील स्थित भनिगवां गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाढ़ के कारण रास्ता बंद होने से समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रिया रानी कोल (पत्नी सोनू कोल) के रूप...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के जवा तहसील स्थित भनिगवां गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाढ़ के कारण रास्ता बंद होने से समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रिया रानी कोल (पत्नी सोनू कोल) के रूप में हुई है, जो करीब 8-9 महीने की गर्भवती थीं।

परिजनों के अनुसार, प्रिया रानी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे तुरंत जवा अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में महना नदी का पुल उफान पर था, जिससे सभी लोग वहीं फंस गए। करीब दो घंटे तक महिला ने रास्ते में ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन जब तक वह पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद प्रिया को मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने बताया कि ससुराल में खराब रास्तों के कारण वह मायके में रह रही थी, ताकि सुरक्षित डिलीवरी हो सके। लेकिन जब तबीयत बिगड़ी तो बाढ़ के कारण मायके से अस्पताल नहीं जा पाई। मौत के बाद भी शव को मायके से ससुराल ले जाने के लिए परिवार को 40 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ा, क्योंकि सीधा रास्ता बाढ़ में डूबा हुआ था।

मृतका के जेठ राधेश्याम कोल ने बताया कि प्रिया रानी का एक बेटा भी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में सड़क और पुल की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।

प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर अस्पताल पहुंचने का रास्ता होता तो प्रिया की जान बचाई जा सकती थी। अब परिवार ने इस मामले को उठाते हुए प्रशासन से बेहतर सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!