Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jan, 2026 12:43 PM

महाराष्ट्र के पुणे जिले से सटे चिंचवड इलाके में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटी। शहर के आकुर्डी गंगा नगर इलाके में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक सुपरवाइजर की अपने ही रोड रोलर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। यह पूरी घटना पास की एक...
Road Roller Death : महाराष्ट्र के पुणे जिले से सटे चिंचवड इलाके में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटी। शहर के आकुर्डी गंगा नगर इलाके में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक सुपरवाइजर की अपने ही रोड रोलर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। यह पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ यह खौफनाक हादसा?
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे की है। आकुर्डी के गंगा नगर में एक निजी कंपनी द्वारा सड़क बनाने का काम चल रहा था। सड़क पर डामरीकरण या मरम्मत का काम चल रहा था। सुपरवाइजर रोड रोलर के ठीक पीछे चल रहा था और चालक को कुछ निर्देश दे रहा था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पैदल चल रहा सुपरवाइजर एक पल के लिए रुका तभी चालक ने रोलर को अचानक 'रिवर्स' (पीछे) गियर में डाल दिया। सुपरवाइजर को संभलने का मौका तक नहीं मिला और रोड रोलर के भारी लोहे के चक्के ने उन्हें रौंद डाला। चक्के के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही जान निकल गई।
CCTV में कैद हुई लापरवाही की कहानी
घटनास्थल के पास स्थित एक किराना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में इस हादसे की एक-एक सेकंड की तस्वीर कैद हुई है। स्थानीय निवासी प्रभु कंगने ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तब तक घायल शख्स को अस्पताल ले जाया जा चुका था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फुटेज से साफ पता चलता है कि मृतक एक सब-कॉन्ट्रैक्टर था और जो व्यक्ति रोलर चला रहा था वह उसी के नीचे काम करता था।
पुलिस की जांच और सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। सड़क निर्माण जैसे जोखिम भरे कामों में सुरक्षा मानकों (Safety Norms) की अनदेखी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या रोलर में रिवर्स अलार्म या सेंसर काम कर रहे थे या नहीं। प्रशासन ने ठेकेदारों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान भारी मशीनों के पास काम करते समय रिफ्लेक्टिव जैकेट और उचित दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।