55 की उम्र में भी हैं फिट... राहुल गांधी वेज या नॉनवेज? सामने आई उनकी डाइट और फेवरेट फूड्स की पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 04:44 PM

rahul gandhi is vegetarian or non vegetarian see complete list of his diet

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो अपनी फिटनेस और सादगी के लिए जाने जाते हैं, खाने के भी शौकीन हैं। उन्हें वेज और नॉनवेज दोनों फूड पसंद हैं। राहुल को कुल्फी, आलू टिक्की, चाट, छोले भटूरे, पराठे और साउथ इंडियन फूड बेहद पसंद है। वहीं नॉनवेज में वे तंदूरी...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी भले ही 55 साल के हो चुके हों, लेकिन अपनी फिटनेस और डाइट के कारण वह आज भी काफी युवा और ऊर्जावान नजर आते हैं। राहुल न सिर्फ एक्सरसाइज पर ध्यान देते हैं, बल्कि खाने के शौकीन भी हैं। उन्हें स्ट्रीट फूड से लेकर पंजाबी और साउथ इंडियन कुजीन तक सब कुछ पसंद है। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में अपने फेवरेट फूड्स के बारे में बताया है।

राहुल गांधी का पसंदीदा स्ट्रीट फूड

राहुल गांधी को कुल्फी, चाट और आलू टिक्की बेहद पसंद हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे, तब फूड ट्रक से मिली आलू टिक्की उन्हें इतनी पसंद आई कि आज तक उनका पसंदीदा स्नैक बन गई है। वह कई बार गोलगप्पे खाते हुए भी नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: कनाडा की नई पॉलिसी ने तोड़े युवाओं के सपने, भारतीय छात्रों को दिया बड़ा झटका

राहुल गांधी का पसंदीदा खाना

राहुल को साउथ इंडियन फूड और पंजाबी कुजीन बहुत पसंद है। उन्हें छोले-भटूरे, पराठे, डोसा जैसी डिशेज खाना अच्छा लगता है। वह सुबह कॉफी और रात में चाय पीना पसंद करते हैं।

नॉनवेज डिशेज के भी शौकीन

राहुल गांधी नॉनवेज खाने के भी काफी शौकीन हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें तंदूरी चिकन, बटर चिकन और मटन कबाब बहुत पसंद हैं। हालांकि मीठे में वे भारतीय मिठाइयों को ही तरजीह देते हैं, न कि विदेशी डेजर्ट्स को। राहुल का कहना है कि खाना सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि एक अनुभव है, और उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों की डिशेज चखना बेहद पसंद है। शायद यही वजह है कि वे जहां भी जाते हैं, वहां का स्थानीय खाना जरूर ट्राई करते हैं।

यह भी पढ़ें - 2.25 लाख नागरिकों ने छोड़ा भारत, जाकर बस गए इस अमीर देश में... रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला बुड़ा खुलासा

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!