Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Nov, 2025 03:41 PM

नवंबर महीने का आज (30 नवंबर) आखिरी दिन है और कल 1 दिसंबर से साल के अंतिम महीने की शुरुआत हो रही है। दिसंबर में त्योहारों और अन्य कारणों से बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। इसलिए यदि आप बैंक की शाखा (Bank Branch) से जुड़ा कोई काम करने की...
नेशनल डेस्क। नवंबर महीने का आज (30 नवंबर) आखिरी दिन है और कल 1 दिसंबर से साल के अंतिम महीने की शुरुआत हो रही है। दिसंबर में त्योहारों और अन्य कारणों से बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। इसलिए यदि आप बैंक की शाखा (Bank Branch) से जुड़ा कोई काम करने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की सूची ज़रूर देख लें।
1 दिसंबर को कहां-कहां बैंक बंद?
यदि आप कल यानी सोमवार 1 दिसंबर को बैंक जाने का विचार कर रहे हैं तो यह जान लें कि देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे लेकिन दो राज्यों में छुट्टी रहेगी:
अरुणाचल प्रदेश
नागालैंड
इन दोनों राज्यों में राज्य स्थापना दिवस और इंडिजिनस फेथ डे के कारण बैंकों में अवकाश की घोषणा की गई है। अगर आप इन राज्यों में रहते हैं तो अपनी योजना में बदलाव करना उचित रहेगा।
दिसंबर में छुट्टियों की लंबी सूची
RBI द्वारा जारी किए गए हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर महीने में विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाशों और सप्ताहांत (Weekends) के कारण करीब 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। छुट्टियों की इतनी लंबी सूची के कारण बैंक से जुड़े ज़रूरी कामों को समय रहते निपटा लेना चाहिए और बैंक जाने का प्लान छुट्टियों के अनुसार ही बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Earthquake: इस राज्य में कांपी धरती! अचानक आए भूकंप से सहमे लोग घरों से भागे बाहर
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी
बैंक में अवकाश होने के बावजूद ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत यह है कि बैंक की ऑनलाइन सेवाएं (Online Services) लगातार चालू रहेंगी। आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) और अन्य डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहले की तरह ही उठा सकते हैं।
इन ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके आप अपना अधिकांश काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक शाखा जाने की ज़रूरत नहीं होगी।