राहुल गांधी का रेलवे पर तीखा तंज: "कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें?", भीड़ पर उठाए सवाल

Edited By Updated: 25 Oct, 2025 02:06 PM

rahul gandhi slams nda over festival train crowd bihar travel issues

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने त्योहारों के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को लेकर केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “फेल डबल इंजन सरकार” के दावे झूठे हैं और सवाल उठाया कि 12,000 स्पेशल ट्रेनें...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने त्योहारों के मौसम में कई रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ होने को लेकर शनिवार को केंद्र और बिहार की NDA सरकारों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "फेल डबल इंजन सरकार" के दावे खोखले साबित हुए हैं। गांधी ने यह सवाल भी किया कि "12,000 स्पेशल ट्रेन" कहां हैं? रेल मंत्रालय ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक निर्धारित 12,011 रेल यात्राओं (रेलगाड़ियों के फेरों) की सूची पिछले दिनों जारी की थी।

इसमें बताया गया था कि त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए देश के विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन औसतन 196 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। अब तक एक दिन में संचालित विशेष रेलगाड़ियों की सबसे अधिक संख्या 18 अक्टूबर को लगभग 280 थी, जबकि सबसे कम आठ अक्टूबर को लगभग 166 थी।

त्योहारों का महीना है - दिवाली, भाईदूज, छठ।
बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ़ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है - मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन।

लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है। बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफ़र… pic.twitter.com/hjrYJJFJ0F

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2025

राहुल गांधी ने कुछ रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ से जुड़े वीडियो साझा करते हुए "एक्स" पर पोस्ट किया, "त्योहारों का महीना है - दिवाली, भाईदूज, छठ। बिहार में इन त्यौहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है - मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन।  लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है।" राहुल गांधी ने कहा, "बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है और सफर अमानवीय हो गया है। कई ट्रेनों में क्षमता से 200 प्रतिशत तक यात्री सवार हैं - लोग दरवाजों और छतों तक लटके हैं।" 

फेल डबल इंजन सरकार के दावे खोखले
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "फेल डबल इंजन सरकार" के दावे खोखले हैं। कांग्रेस नेता गांधी ने सवाल किया, "कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं। क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं?" राहुल गांधी ने कहा कि अगर राज्य में रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने दावा किया, "ये सिर्फ मजबूर यात्री नहीं, राजग की धोखेबाज नीतियों और नियत का जीता-जागता सबूत हैं।" कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!