गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल कर रेलवे ने कर दिया अर्थ का अनर्थ

Edited By Updated: 23 Nov, 2017 03:04 PM

railway destroy message to using google translator

पिछले दिनों सामने आए ट्रेन हादसों के बाद रेलवे ने सेफ्टी की दिशा में काम शुरू किया है। इसी क्रम में वेस्टर्न रेलवे मुंबई के कई स्टेशनों परयत्रियों को सेफ्टी संदेश देने के लिए फुटओवर ब्रिज की सीढिय़ों पर हिन्दी, इंग्लिश और मराठी भाषा में स्टीकर लगाए...

नेशनल डेस्क: पिछले दिनों सामने आए ट्रेन हादसों के बाद रेलवे ने सेफ्टी की दिशा में काम शुरू किया है। इसी क्रम में वेस्टर्न रेलवे मुंबई के कई स्टेशनों परयत्रियों को सेफ्टी संदेश देने के लिए फुटओवर ब्रिज की सीढिय़ों पर हिन्दी, इंग्लिश और मराठी भाषा में स्टीकर लगाए गए हैं। लेकिन एक छोटी सी चूक की वजह से रेलवे का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 
PunjabKesari

दरअसल इंग्लिश के मैसेज को गूगल ट्रांसलेट से मराठी में कन्वर्ट किया गया और अर्थ का अनर्थ हो गया। रूआत में वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई के सांताक्रूज, एलफिन्स्टन और गोरेगांव रेलवे स्टेशनों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां तीनों भाषाओं में सेफ्टी स्टीकर लगाए गए। जिसमें मराठी में लिखा है कि ‘कृपया लहान चेंडू घेऊ नका’। इस लाइन का हिन्दी में मतलब है कि ‘कृपया छोटी गेंद का इस्तेमाल मत कीजिए’। इस मैसेज की जगह रेलवे लिखना चाहता था कि ‘कृपया शॉर्टकट ना लें’।
PunjabKesari
वहीं, एलफिंस्टन स्टेशन के पास एक अन्य स्टीकर में मराठी में लिखा है कि ‘कृपया एकतर बाजूला ठेवा’. जिसका मतलब है ‘दूसरों को अपने बगल में रखें’ रेलवे यह सलाह देना चाहता था कि ‘कृपया एक ही साइड चलें’। इन अर्थों के अलावा रेलवे ने कई शब्दों का भी घालमेल कर दिया। ट्रांसलेट किए हुए मैसेज को किसी भी अधिकारी ने पढऩा जरूरी नहीं समझा और यह ऐसे ही चिपका दिए। इन तस्वीरें के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इसके लिए माफी मांगी और जल्द से जल्द इसे सही करने की बात कही। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!