Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Dec, 2024 10:27 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी किया है। दो दिन पहले ही ईडी ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी और अब उन्हें...
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी किया है। दो दिन पहले ही ईडी ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी और अब उन्हें अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईडी के सूत्रों के अनुसार पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राज कुंद्रा के अलावा दूसरे आरोपियों को भी समन भेजा गया है। ईडी अब सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में तेजी लाना चाहती है।
ईडी की छापेमारी
इससे पहले ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इन छापेमारियों में राज कुंद्रा का नाम भी शामिल था। ईडी ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तर समेत इन 15 ठिकानों से कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद किए हैं जिसके बाद जांच की गति तेज हुई है। इन सबूतों के आधार पर ईडी ने पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामला
यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मई 2022 का है जब इस मामले में राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में ईडी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की थी। हालांकि बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी और कुर्की आदेश के खिलाफ वे जीत गए थे।
राज कुंद्रा का सोशल मीडिया पर बयान
ईडी की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम भी उछाला जाने लगा। इस पर राज कुंद्रा ने एक बयान जारी किया और मीडिया से अपील की कि उनकी पत्नी का नाम न घसीटा जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "यह चिंताजनक हो सकता है लेकिन मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। मेरे सहयोगियों, अश्लील कंटेंट और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दावों से सच्चाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा- न्याय होगा! मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृपया सीमा का सम्मान करें।"
वहीं राज कुंद्रा ने यह भी कहा कि इस पूरी जांच के दौरान वे पूरी तरह से कानून का पालन कर रहे हैं और उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।