Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 May, 2025 01:17 PM

एक चौंकाने वाली घटना में राजस्थान की एक नवविवाहिता अपनी शादी के महज छठे दिन ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। यह जोड़ा उत्तर प्रदेश के नौगावां सादात स्थित सरकारी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में एक रिश्तेदार के घर रुका हुआ था, जहां से राजस्थान...
नेशनल डेस्क. एक चौंकाने वाली घटना में राजस्थान की एक नवविवाहिता अपनी शादी के महज छठे दिन ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। यह जोड़ा उत्तर प्रदेश के नौगावां सादात स्थित सरकारी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में एक रिश्तेदार के घर रुका हुआ था, जहां से राजस्थान पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। पुलिस जब दोनों को ले जाने लगी तो उन्होंने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे नौगावां सादात के सरकारी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में सामने आई।
क्या था पूरा मामला?
राजस्थान की अटरू तहसील के एक गांव के किसान ने अपनी बेटी की शादी 5 मई को पास के ही गांव के एक युवक से की थी। लेकिन युवती का अपने गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिवार के दबाव में आकर युवती ने शादी तो कर ली और ससुराल भी चली गई, लेकिन 11 मई की रात को वह प्रेमी के कहने पर ससुराल से उसके साथ भाग गई।
पुलिस ने ऐसे की तलाश
युवती के परिजनों ने स्थानीय अटरू थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने प्रेमी युगल के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया और उनकी लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। बुधवार को दोनों के मोबाइल की लोकेशन हरिद्वार में मिली, तो राजस्थान पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। हालांकि, इसकी भनक लगते ही प्रेमी युगल वहां से निकल गए और नौगावां सादात स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंच गए।