Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jul, 2025 02:57 PM

Sona Comstar कंपनी के सालाना आम बैठक (AGM) से ठीक पहले कपूर परिवार के भीतर का घमासान खुलकर सामने आ गया है। दिवंगत उद्योगपति सुंजय कपूर की मां रानी कपूर ने एक सनसनीखेज चिट्ठी जारी कर आरोप लगाया है कि उनके बेटे के निधन के बाद उन्हें “पूरी तरह से...
नई दिल्ली: Sona Comstar कंपनी के सालाना आम बैठक (AGM) से ठीक पहले कपूर परिवार के भीतर का घमासान खुलकर सामने आ गया है। दिवंगत उद्योगपति सुंजय कपूर की मां रानी कपूर ने एक सनसनीखेज चिट्ठी जारी कर आरोप लगाया है कि उनके बेटे के निधन के बाद उन्हें “पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया गया है” और “उनकी सहमति के बिना” गंभीर निर्णय लिए जा रहे हैं।
रानी कपूर ने सीधे-सीधे अपने बेटे की पत्नी और मॉडल प्रिया सचदेव कपूर पर इशारों में हमला बोला है, जिन्होंने कथित तौर पर खुद को कंपनी में 'परिवार का प्रतिनिधि' बताकर बड़ी भूमिका हथियाने की कोशिश की है। ये चिट्ठी उस वक्त आई जब कुछ ही घंटों बाद कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) होने जा रही थी।
रानी कपूर ने खुद को Sona Group की बहुलांश शेयरधारक बताया और कहा कि उनके बेटे संजय कपूर की हाल ही में इंग्लैंड में मौत के बाद, शोक की स्थिति में उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर कर कुछ ऐसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए जिनकी जानकारी तक उन्हें नहीं दी गई। उन्होंने बोर्ड से मांग की कि AGM को कम से कम दो हफ्तों के लिए टाल दिया जाए, ताकि सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच हो सके।
बंद दरवाज़ों के पीछे दबाव में साइन कराए गए
रानी कपूर ने अपने पत्र में लिखा, “मैं गहरे सदमे और मानसिक तनाव में थी, फिर भी मुझे बंद कमरे में रखकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। आज तक इन दस्तावेजों की copy मुझे नहीं दी गई है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें अपने बैंक खातों तक से वंचित कर दिया गया है और वह अब कुछ गिने-चुने लोगों की दया पर जीने को मजबूर हैं। उनके मुताबिक, ये सब कुछ उनके बेटे की मृत्यु के एक महीने के भीतर हो गया।
परिवार की विरासत हथियाने की साज़िश
रानी कपूर ने आरोप लगाया कि बोर्ड में कुछ नए डायरेक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव लाया गया है, जिन्हें “कपूर परिवार के प्रतिनिधि” बताया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने किसी को भी ऐसी कोई अनुमति या नामांकन नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक, रानी कपूर के आरोपों का इशारा उनकी बहू प्रिया सचदेव कपूर की ओर है, जो खुद को प्रमुख शेयरधारक बताकर बोर्ड में प्रभाव बना रही हैं।
कानूनी अनियमितताओं की जानकारी मिली
पत्र में रानी कपूर ने यह भी दावा किया कि उनके कुछ शुभचिंतकों ने उन्हें कंपनी में गंभीर अनियमितताओं की जानकारी दी है, जिससे वह बहुत परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बोर्ड को उनके सहमति के बिना कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए।
Sona Comstar की चुप्पी जारी
इस पूरे मामले पर Sona Comstar की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कंपनी के AGM में इन आरोपों की गूंज जरूर सुनाई दे सकती है।