एयरपोर्ट पर अजीब घटना: फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्री की पैंट में घुस गया चूहा, कर दिया 'बाइट अटैक'!

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 08:52 AM

rat terror at airport passenger bitten in pants no medical help available

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अजीब और परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक यात्री की पैंट में चूहा घुस गया और उसे काट लिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना के बाद यात्री को एयरपोर्ट पर किसी तरह की...

नेशनल डेस्क। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अजीब और परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक यात्री की पैंट में चूहा घुस गया और उसे काट लिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना के बाद यात्री को एयरपोर्ट पर किसी तरह की मेडिकल सुविधा नहीं मिली और उसे बेंगलुरु पहुंचने के बाद ही इलाज कराना पड़ा।

आराम कर रहे यात्री के साथ हुआ हादसा

यह घटना मंगलवार को हुई जब भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु जाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे वे डिपार्चर हॉल में रिकलाइनर चेयर पर बैठे थे। अचानक एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। घबराकर अरुण खड़े हुए और बाहर से ही चूहे को पकड़ने की कोशिश की तभी चूहे ने उनके घुटने के पीछे काट लिया।

यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से यहां फिर कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग, Video में देखें खौफनाक मंजर

एयरपोर्ट पर नहीं मिला इंजेक्शन

चूहे के काटने के बाद मोदी दंपती ने शोर मचाया जिससे एयरपोर्ट स्टाफ वहां पहुंचा और उन्हें मेडिकल रूम ले गया लेकिन अरुण को यह जानकर हैरानी हुई कि एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में टिटनेस या रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। उनके डॉक्टर ने उन्हें तुरंत इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी थी लेकिन उन्हें इलाज बेंगलुरु पहुंचने के बाद ही मिल सका।

पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें

यह पहली बार नहीं है जब इंदौर एयरपोर्ट पर चूहों के आतंक का मामला सामने आया है। पहले भी कई यात्रियों ने चूहों के साथ-साथ मच्छर, कॉकरोच और आवारा कुत्तों की भी शिकायतें की हैं। इस घटना ने एयरपोर्ट की साफ-सफाई और मेडिकल सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!