जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर GST हटाओ तुरंत, ममता बनर्जी की सीतारमण को दो टूक

Edited By Updated: 03 Aug, 2024 03:49 AM

remove gst on life and health insurance immediately

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की।

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की। अपने पत्र में सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाना एक जनविरोधी निर्णय है। इसके अलावा, आम आदमी के लिए नई कर संरचना के अंतर्गत धारा 80सी और 80डी के तहत छूट नहीं मिलना भी असुविधाजनक है।''

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से आम आदमी पर वित्तीय बोझ बढ़ता है। यह अतिरिक्त बोझ कई व्यक्तियों को नई पॉलिसी खरीदने या पुराने बीमा कवरेज को जारी रखने से रोक सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जीवन और स्वास्थ्य बीमा समाज में हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध होना चाहिए - किसानों और मजदूरों से लेकर वेतनभोगी वर्ग तक।

यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी का बोझ आम आदमी को अधिक तनाव में डाल देगा। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अधिक लोगों को बीमा कवर के अंतर्गत लाने के लिए इस जीएसटी को माफ किया जाए और आम आदमी की मानसिक शांति और वित्तीय समृद्धि के लिए नई कर व्यवस्था में धारा 80सी और 80डी को शामिल किया जाए।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!