जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. एम कृष्णन नायर का निधन

Edited By Updated: 28 Oct, 2021 02:21 PM

renowned oncologist dr m krishnan nair passes away

प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. एम कृष्णन नायर का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। वह बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त थे। जाने माने क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी) के संस्थापक निदेशक नायर के पारिवारिक...

नेशनल डेस्क: प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. एम कृष्णन नायर का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। वह बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त थे। जाने माने क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी) के संस्थापक निदेशक नायर के पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नायर ने शहर में अपने घर पर अंतिम सांस ली। नायर को कैंसर के उपचार, विशेष रूप से सामुदायिक और बाल चिकित्सा कैंसर विज्ञान के क्षेत्र में उनकी विभिन्न पथ-प्रदर्शक पहलों और कैंसर के महंगे उपचार को गरीब लोगों के लिए किफायती बनाने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1980 के दशक में आरसीसी में बाल चिकित्सा शाखा खोलने में अहम भूमिका निभाई और बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए वहां एक सामुदायिक और निवारक कैंसर विज्ञान विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण योजना और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कैंसर संबंधी विशेषज्ञ सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया। वह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के रहने वाले थे। उन्होंने 1960 के दशक में यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली और वह लंदन में रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट से ‘क्लिनिकल कैंसर विज्ञान' में ‘फेलो ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट' (एफआरसीआर) बने। पद्मश्री के अलावा डॉ. कृष्णन को पशुपति नाथ वाही कैंसर पुरस्कार, भीष्माचार्य पुरस्कार आदि सहित कई अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित कई लोगों ने नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया। विजयन ने अपने शोक संदेश में लिखा कि नायर एक प्रख्यात चिकित्सक थे जिन्होंने कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र को एक मानवीय रूप दिया और उनका निधन राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने यहां आरसीसी की स्थापना में डॉ. नायर के योगदान को भी याद किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!