HIV के बढ़ते मामले: 6 महीने में 112 नए मरीज, दूसरे राज्यों से लौटे मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 02:05 PM

rising hiv cases 112 new patients in 6 months

अंबेडकरनगर जिले में एचआईवी संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। पिछले छह महीनों में यहां एचआईवी के 112 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से एक बड़ी संख्या उन मजदूरों की है जो काम कर दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं। इस संक्रमण की चेन ने अब कई...

नेशनल डेस्क। अंबेडकरनगर जिले में एचआईवी संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। पिछले छह महीनों में यहां एचआईवी के 112 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से एक बड़ी संख्या उन मजदूरों की है जो काम कर दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं। इस संक्रमण की चेन ने अब कई महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

मजदूरों से फैला संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि दूसरे राज्यों में काम करने गए मजदूरों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले पाए गए हैं। इनमें से कई लोगों ने घर वापस आने के बाद अपने साथियों और परिवार के सदस्यों को भी संक्रमित कर दिया।

PunjabKesari

चिंताजनक बात यह है कि एचआईवी की पुष्टि चार गर्भवती महिलाओं में भी हुई है जिनमें से एक का प्रसव हो चुका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय निगरानी के कारण नवजात शिशु संक्रमण से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: J&K Unmarried Womens: शादी से क्यों दूर भाग रही हैं जम्मू-कश्मीर की महिलाएं? जानें क्यों नहीं बसा रहीं घर, सामने आई यह वजह!

मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा

इस वित्तीय वर्ष में न सिर्फ नए मामलों में तेजी आई है बल्कि मौतों की संख्या भी दोगुनी हो गई है। जहां पिछले साल पूरे 12 महीनों में एचआईवी से दो मौतें हुई थीं वहीं इस साल सिर्फ छह महीनों में चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

PunjabKesari

जिले में वर्ष 2005 से अब तक कुल 2,040 लोग एचआईवी संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 160 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: साड़ी ट्रेंड ने किया हैरान! गूगल जैमिनी AI वायरल Video ने उड़ाई लोगों की नींद, जानें क्या कपड़ों के अंदर तक भी कर सकता है स्कैन?

जागरूकता की कमी बनी बड़ी वजह

सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान, मुफ्त जांच और दवाओं का वितरण किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद जागरूकता की कमी और असुरक्षित यौन व्यवहार जैसे कारणों से संक्रमण को पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा पा रहा है। फिलहाल जिले में 1880 एक्टिव एचआईवी मरीज हैं जिनमें से 1689 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!