Sariya Rate: सोने-चांदी के बाद सरिया भी हुआ सस्ता, अब होगी बचत ही बचत, फटाफट चेक करें TMT स्टील का भाव

Edited By Updated: 24 Oct, 2025 02:18 PM

sariya rate after gold and silver rebars also became cheaper

देशवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सोने- चांदी की कीमत के बाद अब सरिये की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। अपना खुद का घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए इस समय पर सरिया खरीदना एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

नेशनल डेस्क: देशवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सोने- चांदी की कीमत के बाद अब सरिये की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। अपना खुद का घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए इस समय पर सरिया खरीदना एक बेहतरीन मौका हो सकता है। बता दें कि सबसे अहम माने जाने वाले बिल्डिंग मटेरियल सरिया (TMT Steel) की कीमतों में भी देश भर में ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।

PunjabKesari

सरिया की कीमत सीधे तौर पर कंस्ट्रक्शन की लागत को प्रभावित करती है और इसकी कीमतों में आई यह कमी आपकी जेब का मोटा पैसा बचा सकती है। अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही सरिया के दाम लगातार गिर रहे हैं।

क्यों खास है यह गिरावट?

घर बनाने में सरिया पर सबसे ज़्यादा खर्च होता है। यह न सिर्फ आपके आशियाने को मजबूती देता है, बल्कि कंस्ट्रक्शन के कुल बजट का एक बड़ा हिस्सा भी ले जाता है। कीमतों में गिरावट आने से अब घर बनवाने की योजना बना रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। देश के अलग-अलग शहरों में सरिया के भाव काफी फिसले हैं, जिससे यह सही समय है जब आप इस जरूरी मटेरियल को खरीदकर अपनी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम कर सकते हैं।

PunjabKesari

शहरों में सरिया का ताज़ा भाव (18% GST शामिल नहीं)

देश के प्रमुख शहरों में TMT सरिया के भाव में बड़ी गिरावट आई है। नीचे दिए गए दाम (रुपये प्रति टन) GST से पहले के हैं:

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!