Ahmedabad School: 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू मारकर की हत्या, सांप्रदायिक तनाव के बीच स्कूल में भारी बवाल

Edited By Updated: 20 Aug, 2025 12:56 PM

seventh day adventist school khokhara ahmedabad 10th class student stabbed

अहमदाबाद  के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 10वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में उग्र प्रदर्शन हुआ और स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की...

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद  के खोखरा इलाके में स्थित Seventh Day Adventist School में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 10वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में उग्र प्रदर्शन हुआ और स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई।

स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद बना हत्या की वजह
सूत्रों के अनुसार, 19 अगस्त को स्कूल से छुट्टी के समय 9वीं और 10वीं के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान 9वीं कक्षा के एक छात्र ने चाकू निकालकर 10वीं के छात्र पर हमला कर दिया। घायल छात्र किसी तरह खुद को संभालते हुए स्कूल के अंदर पहुंचा, जहां गार्ड ने उसे देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना के बाद मचा बवाल, स्कूल में तोड़फोड़
छात्र की मौत की खबर जैसे ही फैली, अभिभावक, हिंदू संगठनों और ABVP के सदस्य बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर जुट गए। गुस्साई भीड़ ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आरोपी छात्र हिरासत में, स्कूल को नोटिस
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र का पहले भी अनुशासनहीनता का रिकॉर्ड रहा है, और स्कूल ने उस पर पहले भी कार्रवाई की थी। बावजूद इसके, उसे स्कूल में बनाए रखना और समय रहते उच्च अधिकारियों को जानकारी न देना, प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है। अब स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें पूछा गया है कि घटना की जानकारी तुरंत क्यों नहीं दी गई और सुरक्षा उपायों में चूक क्यों हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!