10 रुपए की चाय के लिए बवाल, दुकानदार मुइद्दीन ने युवक पर उड़ेला खौलता पानी, चेहरा-शरीर बुरी तरह झुलसा

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 11:41 PM

shopkeeper muiddin poured boiling water on the young man

मध्यप्रदेश के जबलपुर के मोती नगर इलाके में एक मामूली विवाद ने बड़े हादसे का रूप ले लिया। यहां एक चाय के ₹10 के बिल को लेकर हुए झगड़े में दुकान का संचालक मुइद्दीन अंसारी गुस्से में आ गया और उसने ग्राहक आयान खान पर उबलता हुआ गर्म पानी डाल दिया।

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के जबलपुर के मोती नगर इलाके में एक मामूली विवाद ने बड़े हादसे का रूप ले लिया। यहां एक चाय के ₹10 के बिल को लेकर हुए झगड़े में दुकान का संचालक मुइद्दीन अंसारी गुस्से में आ गया और उसने ग्राहक आयान खान पर उबलता हुआ गर्म पानी डाल दिया। इस हमले में आयान का चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

घटना की पूरी कहानी

आयान खान अक्सर उसी चाय की दुकान पर आते थे और पहले भी कभी-कभार पैसे कम पड़ने पर बाद में चुका दिया करते थे। शनिवार शाम को भी वह दुकान पर चाय पीने गया, लेकिन भुगतान के वक्त उसने जेब में पैसे नहीं पाए। उसने दुकान वाले से कहा कि वह घर जाकर पैसे लेकर आएगा। लेकिन मुइद्दीन अंसारी इस बात पर गुस्से में आ गया और आयान को अपशब्द कहने लगा। जब आयान ने गाली देने से मना किया, तो मुइद्दीन ने चाय बनाने वाले बर्तन से उबलता हुआ पानी आयान के चेहरे और शरीर पर डाल दिया।

आयान की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग मदद को पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, आयान के चेहरे, गर्दन और सीने पर जलने के गहरे जख्म हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने क्या किया?

घटना के बाद मुइद्दीन अंसारी फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विवाद के बाद आरोपी ने उबलता पानी डालकर हमला किया और फिर भाग गया।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और इस प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परिवार और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

आयान खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पहले भी इस दुकान पर चाय पीता था और किसी भी बार पैसे कम पड़ने पर बाद में चुका देता था। इस बार की प्रतिक्रिया से वह बेहद दुखी और हताश है। आयान के परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!