श्रावण मास: ऑनलाइन ऑर्डर कढ़ाई पनीर में मांस का टुकड़ा मिलने का दावा; परिवार में आक्रोश

Edited By Updated: 10 Aug, 2025 10:07 PM

shravan month claim to find piece of meat in online ordered kadhai paneer

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि हिंदू पवित्र माह श्रावण के दौरान एक स्थानीय रेस्तरां से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए शाकाहारी भोजन में मांस का एक टुकड़ा मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि हिंदू पवित्र माह श्रावण के दौरान एक स्थानीय रेस्तरां से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए शाकाहारी भोजन में मांस का एक टुकड़ा मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

मगरवारा निवासी और एक स्थानीय मंदिर के सेवादार धीरज सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार रात अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ रात के खाने के लिए एक ऑनलाइन मंच के माध्यम से भोजन मंगाया था। उन्होंने बताया कि ऑर्डर में कढ़ाई पनीर, पनीर फ्राइड राइस और पांच रुमाली रोटियां शामिल थीं, और उन्हें समय पर ऑर्डर मिल गया, लेकिन पैकेट खोलने पर शाकाहारी व्यंजनों के साथ मांसाहारी भोजन का एक टुकड़ा भी मिला। 

सिंह ने कहा, "हमारा पूरा परिवार शाकाहारी है और मांस खाना हमारी धार्मिक मान्यताओं के विरुद्ध है।" सिंह ने कहा कि जब उन्होंने ऑनलाइन मंच से रेस्तरां का नंबर प्राप्त करने के बाद उससे शिकायत की तो रेस्तरां प्रबंधन ने गलती मानने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर कहा, "जो भी होगा हम देखेंगे।" 

बाद में शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने जिला और राज्य के अधिकारियों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की, और श्रावण के दौरान धार्मिक मानदंडों का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों का हवाला दिया। सिंह ने बताया कि मगरवारा चौकी के प्रभारी का फोन आया था और उन्होंने लिखित शिकायती मांगी थी जो दे दी गई है। 

वहीं, इस मामले के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर जवाब दिया है। पुलिस ने कहा कि थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर जांचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस पूरे मामले पर रेस्तरां संचालक से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन वह रेस्तरां पर उपलब्ध नहीं मिले और न ही उनसे फोन पर ही संपर्क हो सका। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!