भारत लौटे अंतरिक्ष योद्धा Shubhanshu Shukla, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत, जानिए कब पहुंचेंगे लखनऊ? (Video)

Edited By Updated: 17 Aug, 2025 12:30 PM

shubhanshu shukla returned after conquering space got a grand welcome in delhi

लखनऊ के रहने वाले और अंतरिक्ष पर जाकर तिरंगा फहराने वाले भारतीय गौरव शुभांशु शुक्ला वतन वापस लौट आए हैं। आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। शुभांशु ने Axiom 4 मिशन की तैयारी और सफलता के लिए एक साल से भी ज़्यादा का समय...

नेशनल डेस्क। लखनऊ के रहने वाले और अंतरिक्ष पर जाकर तिरंगा फहराने वाले भारतीय गौरव शुभांशु शुक्ला वतन वापस लौट आए हैं। आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। शुभांशु ने Axiom 4 मिशन की तैयारी और सफलता के लिए एक साल से भी ज़्यादा का समय नासा में बिताया है।

लखनऊ में होगा भव्य स्वागत

शुभांशु शुक्ला दिल्ली में लगभग एक हफ्ते तक रहेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है। फिलहाल मुलाकात का समय तय नहीं हुआ है लेकिन 17 की शाम या 18 की सुबह मुलाकात संभव है। दिल्ली में रहने के दौरान वह 23 तारीख को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

 

25 अगस्त को वह अपने गृहनगर लखनऊ आएंगे जहां एयरपोर्ट से लेकर उनके स्कूल सीएमएस (सिटी मॉन्टेसरी स्कूल) तक उनका रोड शो होगा। स्कूल में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: गैर मर्द के सुडोल बदन पर आ गया पत्नी का दिल, पति को था तांत्रिक पर शक, फिर 100 गज जमीन का लालच...

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट

शुभांशु की वापसी पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने लिखा, "भारत के लिए गर्व का क्षण! ISRO के लिए गौरव का क्षण! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे संभव बनाने वाली सरकार के प्रति कृतज्ञता का क्षण।"

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि शुभांशु के साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे हैं जो गगनयान मिशन के लिए चुने गए पहले अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं। वहीं शुभांशु की इस उपलब्धि से देश का नाम रोशन हुआ है और उनकी वापसी पर देशवासी खुशी मना रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!