ट्रेन के AC Coach में दिखा जहरीला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप!

Edited By Updated: 22 Nov, 2024 12:15 PM

snake seen in ac coach of train panic among passengers

भोपाल से जबलपुर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में लगेज रखने वाली जगह पर एक जहरीला सांप दिखाई दिया। भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 कोच में यह घटना हुई। ट्रेन के अंदर सांप को...

नॅशनल डेस्क। भोपाल से जबलपुर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में लगेज रखने वाली जगह पर एक जहरीला सांप दिखाई दिया। भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 कोच में यह घटना हुई। ट्रेन के अंदर सांप को देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग सांप को देखकर कितने परेशान हो रहे हैं।

सीट के ऊपर सांप

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सांप सीट के ऊपर लगेज रखने की जगह पर मौजूद था। जैसे ही यात्रियों की नजर सांप पर पड़ी, सब घबरा गए और कोच में हंगामा मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

 

रेल प्रशासन ने उठाए कदम

- जांच शुरू:

रेलवे प्रशासन ने सांप निकलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है।

- कोचों की सफाई के निर्देश:

रेलवे ने ट्रेन के कोचों की सफाई और मेंटेनेंस के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

- अटेंडर्स को निर्देश:

ट्रेनों में तैनात अटेंडर्स को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब ट्रेनों में सांप निकला हो।

- 22 सितंबर:

जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप निकलने की घटना हुई थी।

- 25 सितंबर:

जयपुर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस में भी सांप मिला था।

पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली ट्रेनों में यह तीसरी घटना है। रेलवे अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं बाहरी लोग जानबूझकर ट्रेन में सांप तो नहीं छोड़ रहे।

यात्रियों के लिए सतर्कता जरूरी

: यात्रा के दौरान अपने सामान के आसपास नजर रखें।
: कोच में किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
: सफर के दौरान रेलवे कर्मचारियों से किसी भी असुविधा की जानकारी साझा करें।

वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए वे अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!