Edited By Pardeep,Updated: 04 Jul, 2025 06:02 AM

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर में बृहस्पतिवार की शाम झाड़-फूंक करने के संदेह में एक व्यक्ति ने अपने पिता की लकड़ी से वार करके हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर में बृहस्पतिवार की शाम झाड़-फूंक करने के संदेह में एक व्यक्ति ने अपने पिता की लकड़ी से वार करके हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी ने बताया कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव में रामजतन नामक व्यक्ति ने अपने पिता राजमल (65) के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया जिसके बाद उन्हें जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि रामजतन विवाह को कई वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई संतान नहीं होने के लिये अपने माता-पिता को जिम्मेदार मानता था और वह उन पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाता था और इसी बात को लेकर उसका अपने मां-बाप से कई बार विवाद हो चुका था। त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी आरोपी का अपने माता-पिता से विवाद हुआ था और इसी दौरान उसने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।