Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Sep, 2025 12:19 PM

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में चल रहे मतदान के दौरान एक अनोखा और सौहार्दपूर्ण पल देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए जिसकी तस्वीरें और वीडियो...
नेशनल डेस्क। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में चल रहे मतदान के दौरान एक अनोखा और सौहार्दपूर्ण पल देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी अपना वोट डाला। सभी नेता संसद भवन में वोटिंग के लिए एक साथ पहुंचे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
इस बीच जब मल्लिकार्जुन खड़गे वोट डालने के लिए आगे बढ़ रहे थे तो उनकी मुलाकात नितिन गडकरी से हुई। दोनों नेताओं ने बड़े गर्मजोशी से एक-दूसरे का हाथ मिलाया और कुछ देर तक एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े रहे। दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी जिसने राजनीतिक मतभेदों से परे एक व्यक्तिगत सम्मान और दोस्ती का संदेश दिया।