Edited By Shubham Anand,Updated: 03 Aug, 2025 03:18 PM

श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें रीढ़ की...
नेशनल डेस्क : श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें रीढ़ की हड्डी के टूटने और जबड़े में फ्रैक्चर जैसी गहरी चोटें शामिल हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री ने कर्मचारियों पर लात-घूंसे से हमला किया। हमले की वजह से एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री ने उस पर बेहोश अवस्था में भी हमला जारी रखा। जब एक अन्य व्यक्ति ने बेहोश कर्मचारी की मदद के लिए झुकने की कोशिश की, तो हमलावर ने उसके जबड़े पर जोरदार लात मारी, जिससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर यात्री को हिरासत में ले लिया है और पुलिस जांच कर रही है। स्पाइसजेट ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस वजह से हुई लड़ाई
श्रीनगर हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई मारपीट की घटना में मारपीट करने वाला यात्री एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बताया गया है। एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, उक्त यात्री दो केबिन बैगेज लेकर यात्रा कर रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जो निर्धारित 7 किलो की अनुमति सीमा से दोगुना से भी अधिक था। प्रवक्ता ने बताया कि जब कर्मचारी यात्री से अतिरिक्त बैगेज शुल्क का भुगतान करने को कह रहे थे, तो उसने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद वह बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया, जो विमानन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। इस पर सुरक्षा गार्ड ने उसे एयरोब्रिज से बाहर निकालकर वापस बोर्डिंग गेट तक पहुंचाया। गेट पर आते ही उस वरिष्ठ अधिकारी का व्यवहार और अधिक आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ कर्मचारियों पर लात-घूंसे से हमला कर दिया। इस मारपीट में कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने अधिकारी को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।
यात्री अब नहीं कर सकेगा हवाई यात्रा
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्पाइसजेट ने इस हमले को "जानलेवा" करार देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है और हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और एयरलाइन ने यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका मतलब यह है कि अब वह यात्री किसी भी व्यावसायिक उड़ान से यात्रा नहीं कर सकेगा। स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।