DCGI ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र, कहा- रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकें

Edited By Pardeep,Updated: 08 Jul, 2020 02:38 AM

state union territory to stop black marketing of remedisvir dcgi

भारत के दवा नियामक ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रकों को एंटी-वायरल टीके ''''रेमडेसिविर'''' की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा है। इस दवा को आपातकालीन और सीमित आधार पर कोविड-19 मरीजों के उपचार में इस्तेमाल के लिए...

नई दिल्लीः भारत के दवा नियामक ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रकों को एंटी-वायरल टीके ''रेमडेसिविर'' की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा है। इस दवा को आपातकालीन और सीमित आधार पर कोविड-19 मरीजों के उपचार में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। 
PunjabKesari
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ वीजी सोमानी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रको को भेजे एक पत्र में कहा कि उनके कार्यालय को एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें चिंता जताई गई है कि कुछ गलत लोग दवा को महंगे दाम पर बेचने और इसकी कालाबाजारी में संलिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि यह शिकायत सोशल मीडिया मंच ''लोकल सर्किल्स'' से स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए प्राप्त हुई है। सोमानी ने पत्र में कहा, '' उपरोक्त के मद्देनजर आपसे अनुरोध है कि अपने सतर्कता अधिकारियों को रेमडेसिविर टीके को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बिक्री और इसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दें।'' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!