Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Dec, 2025 09:53 AM

केंद्र सरकार ने 2015 में बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की थी। यह योजना विशेष रूप से 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए है और इसके तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर एक निवेश खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में...
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने 2015 में बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की थी। यह योजना विशेष रूप से 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए है और इसके तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर एक निवेश खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में सालाना 8.2% ब्याज मिलता है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक आकर्षक है।
कैसे काम करती है योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए आपको अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाना होता है। इस खाते में सालाना न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। खाता खोलने के बाद निवेश अवधि 15 साल होती है और खाता 21 साल बाद मैच्योर होता है। यदि आपकी बेटी 18 साल की हो जाए और आप उसकी शादी के लिए धन निकालना चाहें, तो आप खाता बंद करवा सकते हैं और पूरी राशि सीधे उसकी बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
कितना निवेश करने पर मिल सकते हैं 23 लाख रुपये?
अगर आपकी बेटी अभी 1 साल की है और आप इस साल खाते को खोलते हैं, तो मैच्योरिटी पर लगभग 23,09,193 रुपये मिल सकते हैं। इसके लिए आपको 15 साल तक हर साल 50,000 रुपये जमा करने होंगे। योजना के तहत एक परिवार अधिकतम 2 बेटियों के खाते खोल सकता है, हालांकि जुड़वां बेटियों के मामले में 2 से अधिक खाते भी खोले जा सकते हैं।
कहां खोलें खाता?
सुकन्या समृद्धि खाता देश के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। यह योजना न सिर्फ आपके बेटी के भविष्य को सुरक्षित करती है बल्कि लंबे समय में एक ठोस वित्तीय आधार भी प्रदान करती है।
उच्च ब्याज दर: 8.2% सालाना।
न्यूनतम निवेश: 250 रुपये।
अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष।
निवेश अवधि: 15 साल, मैच्योरिटी: 21 साल।
शादी या जरूरत के समय राशि निकालने की सुविधा।
सुकन्या समृद्धि योजना न सिर्फ एक निवेश विकल्प है, बल्कि बेटियों के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य का एक भरोसेमंद साधन भी है।