Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Nov, 2022 10:03 AM

सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक भागवत भूषण परम पूजनीय स्वामी दीन दयालु पांडेय जी महाराज देवलोकगमन कर गए हैं। वे करीब 90 साल के थे।
नेशनल डेस्क: सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक भागवत भूषण परम पूजनीय स्वामी दीन दयालु पांडेय जी महाराज देवलोकगमन कर गए हैं। वे करीब 90 साल के थे।
मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के गगरेट आश्रम में सत्संग की पूर्णाहुति के बाद रात्रि में पंचकूला रुके थे जहां तड़के ध्यान साधना के दौरान शरीर छोड़ दिया। इस खबर से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है।