Edited By Shubham Anand,Updated: 06 Aug, 2025 07:02 PM

Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय SUV Harrier के दो नए वैरिएंट Adventure X और Adventure X+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक वैध रहेगी।
नेशनल डेस्क: Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय SUV Harrier के दो नए वैरिएंट Adventure X और Adventure X+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक वैध रहेगी। खास बात यह है कि ये दोनों नए वैरिएंट पुराने Adventure वर्जन से ज्यादा फीचर्स के साथ बाजार में सस्ते उपलब्ध कराए गए हैं। इस कदम से Tata ने SUV सेगमेंट में एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है।
नया Seaweed Green कलर और प्रीमियम इंटीरियर
Tata Harrier Adventure X और Adventure X+ को नया Seaweed Green एक्सटीरियर कलर दिया गया है, जो पहले केवल टॉप वेरिएंट्स में ही उपलब्ध था। SUV के अंदर ड्यूल-टोन ब्लैक और टैन रंग की इंटीरियर थीम है, जो इसे एक प्रीमियम और आकर्षक लुक प्रदान करती है। पुराने Adventure वर्जन की तुलना में ये वैरिएंट 55,000 रुपये सस्ते हैं, फिर भी अधिक एडवांस फीचर्स से लैस हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
Tata Harrier Adventure X में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन लगाया गया है, जो 170hp की पावर देता है। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिससे यह शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोड रास्तों तक दमदार प्रदर्शन करती है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और नया ऑटोमैटिक वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसे प्रीमियम और सेफ बनाते हैं।
एडवांस फीचर्स
Harrier Adventure X+ वैरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे अतिरिक्त स्मार्ट और सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स नहीं हैं, फिर भी यह वैरिएंट अपने सेगमेंट में बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है।