दूल्हा-दुल्हन को रॉयल तरीके से स्टेज पर एंट्री करना पड़ा भारी, सोचा न था ऐसा कुछ होगा... डरा देगा वायरल वीडियो

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 08:53 PM

the bride and groom fell on the stage when the swing broke at a rajasthan weddin

शादियों में ग्रैंड एंट्री का ट्रेंड अब रोमांच से ज्यादा जोखिम भरा साबित होने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राजस्थान का एक वीडियो इसी खतरे की ओर इशारा करता है। यहां दूल्हा-दुल्हन की सपनों जैसी एंट्री पलभर में डरावने हादसे में बदल गई।

नेशनल डेस्क: शादियों में ग्रैंड एंट्री का ट्रेंड अब रोमांच से ज्यादा जोखिम भरा साबित होने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राजस्थान का एक वीडियो इसी खतरे की ओर इशारा करता है। यहां दूल्हा-दुल्हन की सपनों जैसी एंट्री पलभर में डरावने हादसे में बदल गई।

झूले के टूटते ही पलट गई खुशी

वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक बड़े, खूबसूरती से सजाए गए झूले पर बैठकर स्टेज की ओर आते दिखते हैं। बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक, पायरो इफेक्ट और चारों ओर रोशनी- सबकुछ परफेक्ट लग रहा था। लेकिन जैसे ही झूला स्टेज के ऊपर पहुंचता है, उसे थामे रखने वाली रस्सी/चेन का एक सिरा अचानक टूट जाता है। झूला एक तरफ झुकता है और दोनों दूल्हा-दुल्हन जोर से मंच पर गिर जाते हैं।

मेहमानों में अफरा-तफरी, रिश्तेदार दौड़े बचाने

हादसे के तुरंत बाद परिवार और मेहमान स्टेज की ओर भागते नजर आते हैं। सौभाग्य से झूला बहुत ऊंचा नहीं था, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के घायल होने की खबरें सामने आई हैं। यह घटना बताती है कि सोशल मीडिया पर 'यूनिक एंट्री' दिखाने की चाहत अब खतरनाक मोड़ ले रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by A-One Rajasthan (@a_one_rajasthan)

यूजर्स ने जताई नाराज़गी- “ये ट्रेंड जान जोखिम में डाल देंगे!”

वीडियो को a_one_rajasthan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों की चिंता साफ झलकती है- 

  • “ये नए ट्रेंड दूल्हा-दुल्हन की जान ले लेंगे।”
  • “इतना पैसा लगाकर कौन अपनी जान जोखिम में डालता है?”
  • “ऐसे जोखिम भरे इवेंट प्लानर्स को शादी में आने ही नहीं देना चाहिए।”

संदेश साफ- दिखावे से पहले सुरक्षा को दें तरजीह

यह हादसा फिर एक बार याद दिलाता है कि शादी का आकर्षण बनाना जरूरी है, लेकिन जिंदगी दांव पर लगाकर नहीं।
इवेंट प्लानर्स और परिवारों दोनों को चाहिए कि ग्लैमर से ज्यादा सुरक्षा को प्राथमिकता दें, वरना ऐसे हादसे बड़ी त्रासदी बन सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!