बदमाशों के हौंसले बुलंद! महिला टीचर को मारी गोली...भाई संग बाइक से लौट रही थी घर

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 12:38 AM

the criminals are emboldened a female teacher was shot

बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार शाम एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब शिक्षिका अपने भाई के साथ कोचिंग पढ़ाकर घर लौट रही थीं। पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने अचानक निशाना बनाकर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।

नेशनल डेस्कः बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार शाम एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब शिक्षिका अपने भाई के साथ कोचिंग पढ़ाकर घर लौट रही थीं। पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने अचानक निशाना बनाकर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

कहां हुई घटना?

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलीया स्थित तरौरा नहर पुल के पास हुई। यह वही रास्ता है जिससे रोज़ाना कई छात्र और लोग आवाजाही करते हैं।

कैसे हुई हत्या?

शिक्षिका कोमल शहर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाती थीं। रोज़ की तरह वह मंगलवार शाम को अपने छोटे भाई आदित्य के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक नहर पुल के पास पहुँची, तभी पीछे से एक बाइक पर आए दो अपराधियों ने सीधा उन पर गोली चला दी। गोली कोमल की पीठ पर लगी और वह वहीं सड़क पर गिर पड़ीं। वारदात के बाद बदमाश तेज़ी से फरार हो गए। उनके भाई आदित्य ने कहा मैंने देखा ही नहीं कि किसने गोली मारी। अगर देख लेता तो वह मेरे हाथों से नहीं बचता।गोली लगने के बाद बहन सड़क पर गिर गई, पीछे मुड़कर देखा तो अपराधी मौके से फरार हो चुके थे।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित 

घायल कोमल को आसपास के लोगों की मदद से तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार और स्थानीय लोगों के बीच शोक और आक्रोश दोनों दिखा। 

जांच में जुटी पुलिस
मौके पर भारी भीड़ जुटी और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा छानबीन की जा रही है, गोली मारे जाने का कारण पता नहीं चला है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!