अश्लील वेब सीरीज वालों की अब खैर नहीं! सरकार ने दिखाई सख्ती, बंद किए दर्जनों OTT प्लेटफॉर्म

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 01:02 AM

the government showed strictness and shut down dozens of ott platforms

केंद्र सरकार ने ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री पर ज़ोरदार क़दम उठाते हुए 43 प्लेटफॉर्म्स को बंद करने का आदेश जारी किया है।

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री पर ज़ोरदार क़दम उठाते हुए 43 प्लेटफॉर्म्स को बंद करने का आदेश जारी किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैश्नव ने संसद में बताया कि ये प्लेटफॉर्म्स भारतीय कानूनों एवं सांस्कृतिक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे।

इनमें प्रमुख नाम हैं: उल्लू (ULLU), ALTT (पूर्व में ALTBalaji), DesiFlix, Mojflix, Big Shots App, Gulab App, MoodX, Triflicks, और अन्य।

क्यों हुई ये कार्रवाई?

• इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता, हिंसात्मक दृश्य और ‘soft‑porn’ जैसी सामग्री दिखाने की शिकायतें थीं।

• कई वेब सीरीज़ में बिना कहानी या सामाजिक संदेश के केवल यौन सामग्री दिखाई जाती थी।

• कुछ प्लेटफॉर्म्स पहले भी मार्च 2024 में बैन हुए थे, लेकिन नए डोमेन से वापिस लौट आए थे।

सरकार ने कौन‑कौन से कानूनों के तहत कार्रवाई की?

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (IT Act) और IT Rules, 2021 के तहत:

  • भारतीय IT Act की धारा 67 एवं 67A – इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री प्रसारित करने पर रोक।

  • भारतीय दंड संहिता (BHNyS), 2023 की धारा 294 – अश्लील अभिव्यक्ति को दंडनीय मानना।

  • Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 की धारा 4 – महिलाओं की बुरा चित्रण करने पर प्रतिबंध।

केंद्र ने ISPs (इंटरनेट सेवा प्रदाताओं) को निर्देश दिए हैं कि वे इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दें।

OTT नियमों के तहत ये अब अनिवार्य है:

  1. सेल्फ‑रेटिंग – सामग्री को उम्र-आधारित श्रेणियों (जैसे U, U/A, A) में वर्गीकृत करना।

  2. पैरेंटल लॉक – बच्चों के लिए अनुपयुक्त कंटेंट को सीमित करने की सुविधा देना।

  3. स्थानीय संदर्भ में संवेदनशीलता – कोई सामग्री भारतीय सांस्कृतिक और कानूनी मानकों के विपरीत नहीं होनी चाहिए।

आलोचना और प्रतिक्रियाएं

  • कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि यह कदम स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर हमला है और राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि कुछ प्लेटफ़ॉर्म जिन्हें सरकार ने निशाना बनाया, वे सरकार की आलोचना भी करते थे।(turn0search6)

  • निर्भया कमेटी और एनसीपीसीआर जैसे संस्थानों ने पिछले वर्ष इन प्लेटफ़ॉर्म्स के आपत्तिजनक कंटेंट पर उठ रही चिंता पर सरकार को कई बार आगाह किया था।(turn0search5turn0search6)

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • ऐसी यह पहली कार्रवाई नहीं है: मार्च 2024 में भी 18 OTT प्लेटफ़ॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स और कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर बंदी लगाई गई थी।(turn0search3turn0search20)

  • इस बार कुल 26 वेबसाइट्स और 14 ऐप्स को ब्लॉक किया गया है — इनमें से 9 Google Play Store और 5 Apple App Store पर मौजूद थे।(turn0search5)

सरकार का संदेश और आगे की राह

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि:

  • डिजिटल मीडिया पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी।

  • भारतीय परिवार, खासकर बच्चे, अश्लील डिजिटल सामग्री से सुरक्षित रहें।

  • OTT प्लेटफॉर्म्स को भारतीय कानूनों और संस्कृतिक मानदंडों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!