अब Gmail लिखने की झंझट खत्म! Gmail में आया Google Gemini, जानें कैसे करेगा काम

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 10:46 AM

the hassle of typing in gmail is over google gemini is now available in gmail

Google ने Gmail को एक नया रूप देने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Gmail में Google Gemini का गहरा इंटीग्रेशन शुरू किया है, जिससे अब ईमेल पढ़ना और लिखना पहले से कहीं ज्यादा आसान और समझदारी भरा हो जाएगा।

नेशनल डेस्क: Google ने Gmail को एक नया रूप देने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Gmail में Google Gemini का गहरा इंटीग्रेशन शुरू किया है, जिससे अब ईमेल पढ़ना और लिखना पहले से कहीं ज्यादा आसान और समझदारी भरा हो जाएगा। इस अपडेट का मकसद यूजर्स को ऐसा इनबॉक्स देना है, जो उनकी जरूरतों को समझे और बताए कि कौन सा मेल सबसे जरूरी है।

Google के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट ब्लेक बार्न्स के अनुसार, Gmail अब सिर्फ मेल दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यूजर के काम को आसान बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। हालांकि, पारंपरिक इनबॉक्स हटाया नहीं जा रहा है। नया AI इनबॉक्स एक वैकल्पिक फीचर होगा, जिसे यूजर चाहें तो ऑन या ऑफ कर सकेंगे।

Gmail में मिलेंगे Gemini के नए AI फीचर्स

AI Inbox
AI Inbox फीचर आपके मेल्स को समझकर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दिखाएगा। इसमें दो मुख्य सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में वे जरूरी काम दिखेंगे, जिन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है, जैसे बिल भुगतान, मीटिंग या अपॉइंटमेंट। दूसरे सेक्शन में ऐसे विषय होंगे जिनकी जानकारी आपको अपडेट रहने के लिए चाहिए, जैसे शॉपिंग, बैंकिंग या अन्य नोटिफिकेशन।


AI Overviews
इस फीचर की मदद से यूजर अपने ईमेल से जुड़े सवाल सामान्य भाषा में पूछ सकेंगे। Gemini AI आपके मेल्स को पढ़कर तुरंत जवाब देगा। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जिनके इनबॉक्स में रोज बड़ी संख्या में ईमेल आते हैं।


Help Me Write
अब Gmail आपके लिए ईमेल लिखने में भी मदद करेगा। Help Me Write फीचर के जरिए आप कुछ शब्दों में बता सकते हैं कि आपको कैसा ईमेल चाहिए और Gemini उसे प्रोफेशनल तरीके से तैयार कर देगा। पहले यह सुविधा सिर्फ पेड यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब इसे फ्री यूजर्स के लिए भी शुरू किया जा रहा है।


AI Thread और Proofread
लंबे ईमेल थ्रेड्स को पढ़ना अब आसान होगा। AI Thread फीचर पूरी बातचीत का छोटा और साफ सार बना देगा। वहीं Proofread फीचर ईमेल लिखते समय भाषा, टोन और स्पष्टता को बेहतर करेगा, ताकि आपका संदेश सही तरीके से सामने वाले तक पहुंचे।


Gmail का बदला हुआ अनुभव
इन नए AI फीचर्स के साथ Gmail अब सिर्फ ईमेल भेजने और पढ़ने का टूल नहीं रहेगा, बल्कि एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यूजर चाहें तो पुराने तरीके से इनबॉक्स इस्तेमाल कर सकते हैं या नए AI आधारित व्यू को अपनाकर ईमेल की भीड़ को आसानी से संभाल सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!