दिल्ली में चलती कार से BJP नेता विजय गोयल से मोबाइल छीन ले गए बदमाश...पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Updated: 15 Mar, 2022 01:40 PM

the miscreants snatched the mobile from bjp leader vijay goel

दिल्ली पुलिस ने पूर्व सांसद विजय गोयल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उनसे फोन छीनने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक और इस फोन को खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने पूर्व सांसद विजय गोयल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उनसे फोन छीनने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक और इस फोन को खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दरियागंज निवासी साजन ने गत शाम को गोयल का फोन उस समय कथित तौर पर छीन लिया था, जब वह अपर सुभाष मार्ग से होकर दरियागंज से लाल किले की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि साजन ने उत्तरी दिल्ली में लाल किले के समीप गोयल का फोन कथित तौर पर छीन लिया था और उसे दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी पहले भी चार ऐसे मामलों में शामिल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने सोमवार को बताया था कि शाम करीब 6.45 मिनट पर गोयल की कार जब जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंची, तो नीले रंग की कमीज और सफेद टोपी पहने हुए एक शख्स उनकी तरफ आया और उनके हाथ से फोन छीनकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की, जिससे उन्हें आरोपी की पहचान करने में मदद मिली और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

कलसी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने अपने कपड़े बदल लिए थे और वारदात के वक्त उसने जो कपड़े पहन रखे थे, उन्हें बरामद कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद साजन ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद आसिफ (23) को 2,200 रुपये में बेच दिया था। उसकी निशानदेही पर आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वह एक दुकान में सहायक के तौर पर काम करता है। पुलिस ने बताया कि आसिफ से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। साजन पहले झपटमारी और शस्त्र कानून संबंधी चार मामलों में शामिल रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!