इंस्टाग्राम पर जिसे आप समझ रहें हैं लड़की वो निकला लड़का, ऐसे Fake ID का कर सकते हैं पता

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 04:22 PM

this is how you can detect fake ids on instagram

इंस्टाग्राम पर कई बार लोग लड़की बनकर फर्जी प्रोफाइल चलाते हैं, जिससे धोखे का शिकार होना आसान हो जाता है। फेक अकाउंट की पहचान फोटो, दोस्तों के लिंक और टैग्स से की जा सकती है। ऑडियो या वीडियो कॉल से बचना और पर्सनल सवालों के जवाब घुमाना भी संकेत हैं।...

नेशनल डेस्क : आज इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। लोग यहां एक-दूसरे से जुड़ते हैं, अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते हैं और बातचीत करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया की आसानी के साथ-साथ धोखे का खतरा भी बढ़ गया है। कई बार ऐसा होता है कि कोई लड़का या लड़की बनकर फर्जी प्रोफाइल चलाता है और लोगों को फंसाता है।

फर्जी प्रोफाइल कैसे पहचानें

फर्जी प्रोफाइल का पता लगाने का सबसे आसान तरीका है प्रोफाइल और फोटो की जांच करना। अगर प्रोफाइल पर केवल एक ही तरह की फोटो हों, या किसी सेलेब्रिटी की तस्वीरें हों, या लगे कि इंटरनेट से डाउनलोड की गई हैं, तो सावधान हो जाएं।

  • फर्जी प्रोफाइल में अक्सर हाई-क्वालिटी मॉडल की तस्वीरें होती हैं।
  • गूगल इमेज सर्च से ये फोटो आसानी से मिल सकती हैं।
  • असली प्रोफाइल पर दोस्तों और परिवार के साथ की तस्वीरें और टैग्स दिखाई देते हैं।
  • फर्जी प्रोफाइल में ये चीजें नहीं मिलती हैं।

इसलिए प्रोफाइल को ध्यान से चेक करना जरूरी है।

बातचीत के दौरान सतर्क रहें

आप बातचीत के अंदाज से भी फर्जी अकाउंट पहचान सकते हैं। अक्सर फर्जी प्रोफाइल वाले लोग ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल से बचते हैं और बहाने बनाते हैं।

  • अगर कोई व्यक्ति कॉल से बचता है तो समझ जाएं कि प्रोफाइल असली नहीं है।
  • पर्सनल सवाल पूछें, जिनका जवाब केवल असली शख्स ही दे सकता है।
  • जवाब घुमाने वाले या अनिश्चित हों तो सावधान रहें।

सावधानी बरतने के उपाय

  1. हमेशा प्रोफाइल की तस्वीरें और दोस्तों के लिंक जांचें।
  2. बातचीत में किसी भी तरह के संदिग्ध व्यवहार पर ध्यान दें।
  3. ऑडियो या वीडियो कॉल करने की कोशिश करें।
  4. पर्सनल और संवेदनशील जानकारी फर्जी प्रोफाइल को न दें।

इंस्टाग्राम पर लगातार फर्जी अकाउंट्स का खतरा बढ़ रहा हैं, लेकिन थोड़ा ध्यान और सतर्कता रखकर आप धोखे से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Alert! फिर लौट आया कोरोना... इस देश में फैल रहा वायरस का नया वेरिएंट, ऐसे पहचानें लक्षण

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!