Edited By Archna Sethi,Updated: 10 May, 2025 08:04 PM

ड्रोन हमले में घायल को फरिश्ते स्कीम के तहत दिया जा रहा इलाज
चंडीगढ़, 10 मई:(अर्चना सेठी) पंजाब सरकार द्वारा युद्ध और आतंकवाद के पीड़ितों को फरिश्ते योजना के तहत कवर करने के लिए इस योजना के विस्तार के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज यहां बताया कि शुक्रवार रात को फिरोजपुर में हुए ड्रोन हमले में घायल हुए तीन व्यक्तियों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
युद्ध और आतंकवाद के पीड़ितों को फरिश्ते योजना के तहत कवर करने का फैसला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायल हुए किसी भी व्यक्ति को राज्य भर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में तुरंत मुफ्त चिकित्सा उपचार मिल सके।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा युद्ध और आतंकवाद के हर पीड़ित के इलाज का खर्च उठाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा करने वाली देश की पहली सरकार है।
गौरतलब है कि फरिश्ते स्कीम, जो कि असल में सड़क हादसों के पीड़ितों को नकद रहित इलाज प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी, का उद्देश्य सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में तुरंत और निर्बाध इलाज प्रदान करके सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर को घटाना है। इस स्कीम के तहत हादसे के पीड़ितों की जान बचाने के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति को 'फरिश्ता' माना जाता है और उसे नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाता है तथा कानूनी पेचीदगियों और पुलिस पूछताछ से राहत दी जाती है। बताने योग्य है कि यह स्कीम 25 जनवरी, 2024 को नोटिफाई की गई थी।