Thyroid की समस्या: जानें कैसे बचें और कौन से अंग होते हैं ज्यादा प्रभावित?

Edited By Updated: 23 Jan, 2025 12:22 PM

thyroid affects these body parts

थायरॉइड की वजह से शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी कमजोरी आने लगती है। यह हार्मोन शरीर के कई कार्यों को प्रभावित करता है इसलिए इसके स्तर को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है। थायरॉइड ग्लैंड से रिलीज होने वाला हार्मोन ब्लड के...

नेशनल डेस्क। थायरॉइड की वजह से शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी कमजोरी आने लगती है। यह हार्मोन शरीर के कई कार्यों को प्रभावित करता है इसलिए इसके स्तर को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है। थायरॉइड ग्लैंड से रिलीज होने वाला हार्मोन ब्लड के रास्ते शरीर के अंगों तक पहुंचता है और उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।

थायरॉइड का बढ़ना और कम होना

थायरॉइड ग्लैंड जब ज्यादा हार्मोन बनाता है तो शरीर का तापमान बढ़ जाता है जिससे दिल की धड़कन तेज हो सकती है और वजन घट सकता है। वहीं अगर थायरॉइड ग्लैंड कम हार्मोन बनाता है तो इससे थकान, वजन बढ़ना और पाचन समस्याएं हो सकती हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जनवरी में थायरॉइड जागरूकता महीने के रूप में मनाया जाता है। फोर्टिस मोहाली के एंडोक्राइनोलॉजी के निदेशक डॉ. केपी सिंह बताते हैं कि थायरॉइड ग्रंथि गले के नीचे स्थित होती है और श्वासनली तक फैल सकती है। इस ग्रंथि से दो मुख्य हार्मोन थायरोक्सिन और ट्राईआयोडोथायोनिन रिलीज होते हैं जिनकी वजह से थायरॉइड के विभिन्न प्रकार जैसे हाइपरथायरायडिज्म, हाइपोथायरायडिज्म, गोइटर और थायरॉइड कैंसर की पहचान की जाती है।

PunjabKesari

 

 

थायरॉइड के प्रभाव 

थायरॉइड की गड़बड़ी का असर शरीर के कई अंगों पर पड़ सकता है और खासकर महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है। डॉ. सिंह के मुताबिक बिना इलाज के थायरॉइड की समस्या गंभीर हो सकती है और यह अंगों पर असर डाल सकती है:

➤ हार्ट और संबंधित समस्याएं
➤ किडनी की सेहत पर असर
➤ नर्वस सिस्टम की बीमारियां
➤ हड्डियों में नुकसान
➤ त्वचा और आंखों पर असर

PunjabKesari

 

 

थायरॉइड के शुरुआती संकेत

थायरॉइड की समस्या के शुरूआती संकेतों में शामिल हैं:

➤ ज्यादा पसीना आना
➤ डिप्रेशन महसूस होना
➤ वजन बढ़ना
➤ थकान और कमजोरी
➤ मांसपेशियों में कमजोरी

 

यह भी पढ़ें: Bhopal Accident : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही कार पलटी, पति की मौत के घंटे बाद ही पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

 

थायरॉइड से बचाव के उपाय

डॉक्टर के अनुसार थायरॉइड से बचाव के लिए कुछ आसान उपायों का पालन करना चाहिए:

➤ हेल्दी डाइट लें जिसमें पत्तेदार सब्जियों जैसे हरी प्याज और मेथी का साग शामिल करें।
नियमित रूप से चेकअप करवाएं।
➤ भरपूर पानी पीएं।
➤ आयोडिन युक्त भोजन का सेवन करें।

बता दें कि थायरॉइड की समस्या का इलाज समय पर करना बेहद जरूरी है ताकि अन्य अंगों पर इसका असर न हो और आप स्वस्थ रहें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!