दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज, PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने बटोरी सुर्खियां

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 12:10 PM

trailer of sardarji 3 released pak actress hania aamir diljit dosanjh

दिलजीत दोसांझ की चर्चित फिल्म सीरीज सरदार जी का तीसरा पार्ट यानी 'सरदार जी 3' इन दिनों काफी चर्चा में है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है और इसके साथ कई अटकलों पर विराम लग गया है। कुछ समय पहले जब...

नेशनल डेस्क : दिलजीत दोसांझ की चर्चित फिल्म सीरीज सरदार जी का तीसरा पार्ट यानी 'सरदार जी 3' इन दिनों काफी चर्चा में है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है और इसके साथ कई अटकलों पर विराम लग गया है।

हानिया आमिर की एंट्री पर मुहर

कुछ समय पहले जब दिलजीत दोसांझ ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, तब फैन्स ने अंदाजा लगाया था कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी। अब ट्रेलर रिलीज के साथ यह कन्फर्म हो गया है कि हानिया आमिर फिल्म में शामिल हैं। फिल्म में हानिया के अलावा पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा नीरू बाजवा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर में दिलजीत और हानिया के बीच हल्का-फुल्का रोमांस भी दिखाया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

हॉरर कॉमेडी में भूत भगाने निकला 'जग्गी'

22 जून की रात दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 का ट्रेलर पंजाबी भाषा में रिलीज किया। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें घोस्ट हंटर 'जग्गी' यानी दिलजीत दोसांझ अपनी घोस्ट बडी 'पिंकी' (नीरू बाजवा) के साथ ब्रिटेन के एक डरावने हॉन्टेड महल में भूत भगाने पहुंचता है। लेकिन यह मिशन एक रहस्यमयी साजिश के चलते और भी पेचीदा हो जाता है।

भारत में नहीं होगी रिलीज, कारण ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद चले ऑपरेशन सिंदूर के कारण भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री पर रोक लगा दी थी। इसके तहत भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट और टीवी शोज तक ब्लॉक कर दिए गए।

उसी दौरान हानिया आमिर ने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर उन्हें खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऐसी खबरें भी आई थीं कि हानिया को फिल्म से हटा दिया गया है। हालांकि अब ट्रेलर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस नहीं किया गया है।

ओवरसीज में होगी रिलीज, भारत में बैन

सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म केवल विदेशी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज की जाएगी। इतना ही नहीं, भारत में फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। यानी भारतीय दर्शक ट्रेलर तक नहीं देख सकते।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!