ट्रंप ने फिर दोहराया दावा: मेरी धमकी से खत्म हुआ भारत-पाक युद्ध ! भारत ने कहा-"एक ही झूठ कितनी बार बोलोगे"

Edited By Updated: 09 Oct, 2025 01:54 PM

trump reiterates false assertions of ending india pakistan conflict

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म कराया। उन्होंने कहा कि टैरिफ की धमकी देकर दोनों देशों को बातचीत पर लाया। भारत ने इस बयान को झूठा बताया और दोहराया कि कश्मीर से जुड़ा हर मुद्दा...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मई माह के संघर्ष को खत्म करने का झूठा दावा दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच शांति स्थापित हुई, लेकिन भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में   ट्रंप ने कहा,“मैंने सात शांति समझौते करवाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैंने कहा कि अगर वे लड़ाई नहीं रोकते तो हम दोनों से व्यापार बंद कर देंगे। मैंने उन पर टैरिफ लगाने की धमकी दी, और 24 घंटे में शांति हो गई।” उन्होंने आगे कहा कि उस समय “दोनों देशों ने कई विमान खो दिए थे” और “लाखों लोगों की जान जा सकती थी”।

 

ऑपरेशन सिंदूर का किया ज़िक्र
ट्रंप ने जिस संघर्ष का ज़िक्र किया, वह मई 2025 में हुए “ऑपरेशन सिंदूर” से जुड़ा है। यह अभियान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था।भारत के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से युद्धविराम की अपील की थी।

 

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने 3 अक्टूबर को बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 12–13 लड़ाकू विमान नष्ट किए गए,जिनमें 4–5 एफ-16 जमीं पर और 5 एफ-16 और जेएफ-17 हवा में मार गिराए गए। भारतीय S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ प्रणाली से इन विमानों को निशाना बनाया गया। इसके अलावा, कई पाकिस्तानी हवाई अड्डों के रडार, कंट्रोल सेंटर, रनवे और हैंगर को भी तबाह किया गया।

 

ट्रंप का “नोबेल प्राइज” प्रेम
ट्रंप इससे पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया जैसे देशों के बीच युद्ध रोके।उन्होंने 21 सितंबर को कहा था “मैंने सात युद्ध खत्म किए हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। भारत और पाकिस्तान में मैंने व्यापार के जरिए शांति करवाई।”

 

भारत का जवाब: "यह पूरी तरह झूठा दावा"
भारत ने  ट्रंप के इन बयानों को बार-बार झूठा और भ्रामक बताया है। भारत ने स्पष्ट कहा है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा हर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है, और किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की कोई भूमिका नहीं है। ट्रंप एक ही झूठ को कितनी बार दोहराएंगे।विशेषज्ञों के अनुसार,   ट्रंप का यह बयान अमेरिकी चुनावी राजनीति में दक्षिण एशियाई मूल के मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति का हिस्सा है। वहीं, भारत ने इस तरह के दावों को “तथ्यहीन प्रचार” करार दिया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!