Edited By Mansa Devi,Updated: 28 Aug, 2025 10:59 AM

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक ही परिवार के लिए Google Maps पर भरोसा करना जानलेवा साबित हुआ। बनास नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई, जिससे दो महिलाओं और दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक ही परिवार के लिए Google Maps पर भरोसा करना जानलेवा साबित हुआ। बनास नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई, जिससे दो महिलाओं और दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
भीलवाड़ा के रश्मि इलाके का एक परिवार मंगलवार रात को दर्शन करके अपने गाँव काना खेड़ा लौट रहा था। रास्ते में उन्होंने देखा कि बनास नदी उफान पर है और नदी के किनारे मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। पुलिस की चेतावनी के बावजूद, कार के ड्राइवर मदनलाल गदरी ने Google Maps पर एक वैकल्पिक रास्ता खोजा। मैप ने उन्हें एक ऐसे पुल से होकर रास्ता दिखाया, जो सोमी गाँव की तरफ जाता था।
उफनती नदी में बही कार
परिवार ने मैप पर भरोसा किया और उसी रास्ते पर निकल पड़े। लेकिन जिस पुल से होकर वे जा रहे थे, वह पहले से ही टूटा-फूटा था। जैसे ही कार पुल पर चढ़ी, वह एक गड्ढे में फंस गई और नदी के तेज बहाव में बह गई।
बचाव कार्य: हादसे की खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। कार में सवार 9 लोगों में से 5 को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन दो महिलाएं और दो बच्चियां नदी में बह गईं।
दुखद अंत: बुधवार को बचाव दल ने तीन शव बरामद कर लिए, जबकि एक और बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे हालातों में डिजिटल मैप्स के बजाय जमीनी हकीकत पर भरोसा करें और उफनती नदियों वाले रास्तों से बचें।