AC कोच में TT की नजर पड़ी और उड़ गए सबके होश! कोच में फैली अफरा-तफरी, कोई भागा सीट के नीचे, कोई टॉयलेट में

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 07:47 AM

tt ac coach chaos in coach some ran under the seat some in the toilet

रेलवे में अक्सर आपने टिकट चेकिंग को हल्के में लिया होगा, लेकिन उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने जून 2025 में ऐसा अभियान चलाया, जिसने हजारों यात्रियों की नींद उड़ा दी। टिकट चेकिंग के दौरान ना केवल बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों को पकड़ा गया,...

नेशनल डेस्क:  रेलवे में अक्सर आपने टिकट चेकिंग को हल्के में लिया होगा, लेकिन उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने जून 2025 में ऐसा अभियान चलाया, जिसने हजारों यात्रियों की नींद उड़ा दी। टिकट चेकिंग के दौरान ना केवल बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों को पकड़ा गया, बल्कि गंदगी फैलाने और बिना बुक किए लगेज ले जाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

टीटी की सतर्कता से खुली चालाकी, बंडल थमा कर बोला "लो, चेक कर लो"
आगरा डिवीजन में चलने वाली एक ट्रेन के एसी कोच में टिकट चेकिंग के दौरान एक रोचक घटना सामने आई। जैसे ही टीटी एसी कोच में टिकट जांच करने पहुंचा, कोच में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री खिड़की की ओर नजरें घुमाने लगे, तो कुछ टॉयलेट की ओर ऐसे लपके मानो वहीं छुपने का आखिरी मौका हो।

जब टीटी ने एक यात्री से टिकट मांगा, तो उसने जेब से टिकटों का एक बंडल निकाल कर कह दिया – "लो, खुद ही चेक कर लो।" लेकिन अनुभवी टीटी ने उसकी चालाकी तुरंत पकड़ ली। यात्री के पास कोई वैध टिकट नहीं था और उसे जुर्माना चुकाना पड़ा। इस घटना ने यह साफ कर दिया कि रेलवे की टीम हर लेवल पर मुस्तैद है और अब कोई भी बच नहीं सकता।

जून महीने में चला व्यापक टिकट जांच अभियान
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले आगरा मंडल में जून 2025 के दौरान 4 किलाबंदी जांच, 3 औचक (Surprise Checks), 2 स्पॉट चेकिंग, और 9 मजिस्ट्रेट चेकिंग कराई गईं। ये सभी अभियान एक उद्देश्य के तहत चलाए गए – बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर लगाम कसना।

 आंकड़े जो चौंकाते हैं:
कुल 48,867 यात्रियों को पकड़ा गया
₹3.03 करोड़ का जुर्माना वसूला गया
बिना टिकट पकड़े गए 22,975 यात्री, जुर्माना: ₹1.72 करोड़
अनियमित यात्रा करते पाए गए 25,461 यात्री, जुर्माना: ₹1.30 करोड़
बिना बुक किए लगेज ले जा रहे 4 यात्रियों से ₹3,670 वसूले गए
गंदगी फैलाने पर 427 यात्रियों से ₹46,250 का जुर्माना
यह प्रदर्शन जून माह के लिए तय किए गए लक्ष्य से 2.67% अधिक रहा, जो आगरा मंडल की टीम की मुस्तैदी को दर्शाता है।

 अप्रैल से जून 2025 तक की वसूली: पूरे मंडल का लेखा-जोखा
केवल जून ही नहीं, बल्कि अप्रैल से जून 2025 तक भी रेलवे ने जबरदस्त कार्रवाई की है:
कुल 130,373 यात्रियों से ₹7.96 करोड़ की वसूली
बिना टिकट यात्रा: 63,506 यात्री, जुर्माना: ₹4.64 करोड़
अनियमित यात्रा: 65,294 यात्री, जुर्माना: ₹3.29 करोड़
बिना बुक लगेज: 31 यात्री, जुर्माना: ₹35,100
गंदगी फैलाने पर: 1,542 यात्री, जुर्माना: ₹1.67 लाख
इसके लिए 10 किलाबंदी जांच, 5 औचक जांच, 3 स्पॉट चेक, और 56 मजिस्ट्रेट चेकिंग करवाई गईं।

 रेलवे की अपील: वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मान्य टिकट लेकर ही यात्रा करें, और सामान की बुकिंग कराकर ही कोच में चढ़ें। इसके अलावा स्वच्छता बनाए रखना और ट्रेनों को गंदा न करना भी हर यात्री की जिम्मेदारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!