बांग्लादेश का सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ ‘अनुचित संधियों' पर करेंगे चर्चा

Edited By Updated: 29 Jan, 2025 06:53 PM

unfair deals with india will be discussed says bangladesh

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी ...

Dhaka: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में भारत के साथ हुई "असमान संधियों" पर आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी। यह बयान उन्होंने ढाका में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया, जो भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा सम्मेलन से संबंधित था।  चौधरी ने कहा, "भारत के नागरिक बांग्लादेश की सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। वे फेंसिडिल नामक मादक पदार्थ बनाते हैं और उसे बांग्लादेश में तस्करी करते हैं। हालांकि इसे दवा बताया जाता है, लेकिन यह दरअसल मादक पदार्थ है।"  


ये भी पढ़ेंः- सऊदी अरब में भीषण हादसे में 9 भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत;  मृतकों  में  3 नेपाल के भी, भारतीय मिशन ने हेल्पलाईन की जारी 
 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा पर 150 गज के भीतर किसी भी गतिविधि के लिए दोनों देशों की आपसी सहमति अनिवार्य है और किसी भी पक्ष के लिए एकतरफा कार्रवाई की कोई संभावना नहीं होनी चाहिए।  चौधरी ने इस मुद्दे को और विस्तार से बताते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की संधियों को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी विकास परियोजना के तहत मस्जिद या मंदिर का निर्माण करना हो, तो दोनों देशों की सहमति जरूरी होगी।"  

ये भी पढ़ेंः-UK सरकार के लीक दस्तावेज में सनसनीखेज खुलासा- ब्रिटेन के लिए  हिंदू राष्ट्रवाद नया खतरा !

 

इसके अलावा, उन्होंने सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों पर कथित गोलीबारी और भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) या भारतीय नागरिकों द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों के अपहरण या गिरफ्तारी जैसे मामलों पर भी चर्चा करने की बात की।  चौधरी ने कहा, "सीमा उल्लंघन, अवैध प्रवेश और घुसपैठ को रोकने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, भारत से बांग्लादेश में अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी पर रोक लगाने की प्राथमिकता दी जाएगी।"अंत में, उन्होंने नदियों के पानी के न्यायसंगत बंटवारे, जल समझौतों के कार्यान्वयन, और रहीमपुर नहर के मुहाने को फिर से खोलने जैसे मुद्दों पर भी आगामी सम्मेलन में चर्चा करने की बात की।

ये भी पढ़ेंः-भारत से अमेरिका आई धागे की खेप में मिलीं नींद की हजारों गोलियां, लाखों रुपए निकली कीमत
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!