Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Sep, 2025 08:46 AM

भारत में जितनी तेजी से डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। रोजाना करोड़ों यूपीआई ट्रांजेक्शन हो रहे हैं और इसी का फायदा उठा रहे हैं ऑनलाइन ठग। अब एक नया तरीका अपनाकर लोगों से पैसे उगाहे जा रहे...
नेशनल डेस्क: भारत में जितनी तेजी से डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। रोजाना करोड़ों यूपीआई ट्रांजेक्शन हो रहे हैं और इसी का फायदा उठा रहे हैं ऑनलाइन ठग। अब एक नया तरीका अपनाकर लोगों से पैसे उगाहे जा रहे हैं।
SBI की सख्त चेतावनी
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर सावधान किया है। SBI ने साफ कहा, “अप्रत्याशित डिपॉजिट के बाद तुरंत पैसे लौटाने के अनुरोधों से सावधान रहें। बिना सत्यापन किए किसी भी कलेक्ट यूपीआई रिक्वेस्ट को अप्रूव न करें।”
फ्रॉड का नया पैंतरा
साइबर अपराधी फर्जी यूपीआई ऐप्स और मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे आपके अकाउंट में पैसे आने का नकली स्क्रीनशॉट बनाते हैं, फिर कॉल करके कहते हैं कि पैसे गलती से ट्रांसफर हो गए हैं। इसके बाद वे अपने यूपीआई आईडी पर पैसे “वापस” करने का दबाव डालते हैं।
क्या करें और क्या न करें
-जल्दबाजी में पैसे वापस न भेजें।
-सबसे पहले अपने बैंक खाते में जाकर जांच करें कि पैसा आया भी है या नहीं।
-संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।