Edited By Mansa Devi,Updated: 25 Sep, 2025 11:27 AM

भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), अब दुनिया के एक और देश में पहुंच गया है। अब कतर में भी भारतीय पर्यटक और वहां रहने वाले लोग UPI QR कोड को स्कैन करके आसानी से भुगतान कर सकेंगे।
नेशनल डेस्क: भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), अब दुनिया के एक और देश में पहुंच गया है। अब कतर में भी भारतीय पर्यटक और वहां रहने वाले लोग UPI QR कोड को स्कैन करके आसानी से भुगतान कर सकेंगे।
कैसे मिलेगी यह सुविधा?
यह सुविधा भारत की NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और कतर नेशनल बैंक (QNB) के बीच हुई साझेदारी से संभव हुई है। इस पार्टनरशिप के तहत, QNB के प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों पर अब UPI QR कोड के जरिए पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत कतर ड्यूटी फ्री से हुई है, जो UPI पेमेंट स्वीकार करने वाला पहला मर्चेंट बन गया है।
भारतीय यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
कतर जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीय दूसरे नंबर पर हैं, और यह नई सुविधा उनके लिए एक बड़ी राहत है।
कैश और करेंसी का झंझट खत्म: अब भारतीय यात्रियों को अपने साथ ज्यादा कैश रखने या रुपये को कतरी रियाल में बदलने की जरूरत नहीं होगी।
तेज और आसान पेमेंट: दुकानों, रेस्टोरेंट्स और पर्यटन स्थलों पर बस अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर तुरंत पेमेंट हो जाएगा।
यह कदम डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा और भारतीय टूरिस्टों का यात्रा अनुभव और भी बेहतर बनाएगा।
कतर को भी होगा लाभ
इस साझेदारी से सिर्फ भारतीयों को ही नहीं, बल्कि कतर की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।
पर्यटन को बढ़ावा: जब भारतीय पर्यटक आसानी से खर्च कर पाएंगे, तो वहां के पर्यटन और रिटेल सेक्टर में बिक्री बढ़ेगी।
व्यापारियों को लाभ: कतर के दुकानदारों को ज्यादा ग्राहक मिलेंगे, जिससे उनका बिजनेस भी बढ़ेगा।
NPCI इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, "हमारा लक्ष्य UPI को दुनिया भर में पहुंचाना है और यह साझेदारी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" यह UPI की वैश्विक यात्रा में एक और बड़ी उपलब्धि है, जिससे लाखों भारतीयों का जीवन आसान होगा।