Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Dec, 2025 01:58 PM

फ्लाइट कैंसलेशन से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। 6 दिसंबर 2025 से लागू इस फैसले के तहत 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। कुल मिलाकर देशभर...
बिजनेस डेस्कः फ्लाइट कैंसलेशन से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। 6 दिसंबर 2025 से लागू इस फैसले के तहत 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। कुल मिलाकर देशभर में 114 अतिरिक्त फेरों के साथ इन ट्रेनों की क्षमता बढ़ाई गई है। इसके अलावा चार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें।
इंडिगो संकट के बीच सबसे ज्यादा कोच दक्षिण रेलवे ने बढ़ाए हैं। दक्षिणी क्षेत्र की 18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर क्लास कोच जोड़े गए हैं, जिससे यात्रियों के लिए सीटों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। उत्तर रेलवे ने 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़कर क्षमता बढ़ाई है, जिससे उत्तर भारत के व्यस्त मार्गों पर अधिक सीटें उपलब्ध होंगी। वहीं, पश्चिमी रेलवे ने 4 ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच जोड़कर दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाई है।
इन्होंने भी बढ़ाए फेरे
पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी क्षमता बढ़ाई गई है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने राजेंद्र नगर–नई दिल्ली ट्रेन में पांच फेरों के लिए अतिरिक्त 2AC कोच लगाए हैं, जबकि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर–नई दिल्ली ट्रेनों में पांच फेरों के लिए 2AC कोच जोड़े हैं। ईस्टर्न रेलवे ने पूर्वी भारत में छह फेरों के लिए स्लीपर क्लास कोच जोड़े हैं और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने 6 से 13 दिसंबर तक दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोच बढ़ाए हैं।
चार स्पेशल ट्रेनों का भी ऐलान
इन अतिरिक्त कोचों के अलावा रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों का भी ऐलान किया है। इसमें गोरखपुर–आनंद विहार, नई दिल्ली–शहीद कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत, नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट और हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज़, आरामदायक और समय पर यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी।
रेलवे के इन इंतजामों से यह स्पष्ट है कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा, समय पर यात्रा और पर्याप्त सीट उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, खासकर इस व्यस्त समय और एयरलाइन संकट के दौरान।