IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड, अब गुजरात के इस खिलाड़ी ने 28 गेंदों में जड़ा शतक, तोड़ डाला ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Nov, 2024 02:25 PM

urvil patel hit century 28 balls broke rishabh pant record

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

नेशनल डेस्क: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए इस मैच में उर्विल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बुक्स में जगह बना ली। हालांकि, वह टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से सिर्फ 1 गेंद से चूक गए। हालांकि गुजरात का यह विस्फोटक बल्लेबाज इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहा। 

उर्विल की पारी से गुजरात की आसान जीत
इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड में त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155/8 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में उर्विल पटेल ने सिर्फ 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 7 चौके और 12 छक्के शामिल थे। 322.86 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उर्विल ने गुजरात को मात्र 10.2 ओवर में जीत दिला दी।

उर्विल का रिकॉर्ड: दूसरा सबसे तेज टी20 शतक

  • उर्विल ने 28 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है।
  • सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंदों में साइप्रस के खिलाफ 2024 में यह कारनामा किया था।
  • उर्विल ने इस लिस्ट में क्रिस गेल, ऋषभ पंत और विहान लुब्बे जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया।

कौन हैं उर्विल पटेल?

26 वर्षीय उर्विल पटेल गुजरात के मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं। 2018 में उन्होंने बड़ौदा की ओर से टी20 और लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने में उन्हें 6 साल का वक्त लग गया।

  • आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने उर्विल को 20 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
  • आईपीएल 2025 की नीलामी में भी वह अनसोल्ड रहे।
  • उर्विल ने अब तक 44 टी20 मैचों में 23.52 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

टी20 के सबसे तेज शतक (अब तक)

  1. साहिल चौहान (एस्टोनिया) – 27 गेंदों में
  2. उर्विल पटेल (गुजरात) – 28 गेंदों में
  3. क्रिस गेल (आरसीबी) – 30 गेंदों में
  4. ऋषभ पंत (दिल्ली) – 32 गेंदों में
  5. विहान लुब्बे (नॉर्थ-वेस्ट) – 33 गेंदों में

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!