US Army: लॉस एंजेलिस में विरोध बढ़ा, अमेरिका भेजेगा 700 मरीन जवान – ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ लोग सड़कों पर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jun, 2025 07:53 AM

us army 700 marines violent protests trump immigration policies

अमेरिका की सेना सोमवार को करीब 700 मरीन जवानों को लॉस एंजेलिस भेज रही है। यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन (इमिग्रेशन) नीतियों के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लिया गया है।

नेशनल डेस्क: अमेरिका की सेना सोमवार को करीब 700 मरीन जवानों को लॉस एंजेलिस भेज रही है। यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन (इमिग्रेशन) नीतियों के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह तैनाती कुछ समय के लिए होगी और इन जवानों का काम पहले से वहां मौजूद नेशनल गार्ड सैनिकों की मदद करना है। उम्मीद है कि बुधवार तक यह संख्या बढ़कर 2,000 हो जाएगी।

हालांकि, अभी तक अमेरिका की सरकार ने Insurrection Act (विद्रोह कानून) लागू नहीं किया है, जिससे सेना को पुलिस की तरह काम करने की इजाज़त मिलती है। एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति लगातार बदल रही है, लेकिन फिलहाल यह कानून लागू करने की कोई योजना नहीं है।

प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, माहौल तनावपूर्ण

लॉस एंजेलिस में लोग लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को पहले 300 नेशनल गार्ड के सैनिक वहां भेजे गए थे। अब मरीन सैनिक भी भेजे जा रहे हैं। लोगों का गुस्सा ट्रंप सरकार की नई आव्रजन नीतियों पर है, जिसमें काम की जगहों पर छापे और जल्दी deportation (देश से बाहर भेजने) जैसे फैसले शामिल हैं।

कैलिफोर्निया सरकार ने किया विरोध, कोर्ट में मुकदमा

कैलिफोर्निया राज्य ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। राज्य के अटॉर्नी जनरल रॉब बॉन्टा ने कहा कि यह तैनाती राज्य के अधिकारों का उल्लंघन है और राष्ट्रपति ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है।

नागरिकों में डर, सैन्य तैनाती पर सवाल

स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह तैनाती आम जनता की आवाज दबाने के लिए की जा रही है। लोग इसे शहर में "सैन्यकरण" यानी सेना का डर फैलाने वाला कदम बता रहे हैं।

ट्रंप ने तैनाती का बचाव किया

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अगर हमने नेशनल गार्ड नहीं भेजे होते तो लॉस एंजेलिस पूरी तरह तबाह हो गया होता।” सोमवार दोपहर तक करीब 1,000 सैनिक शहर में तैनात हो चुके थे, और शाम तक यह संख्या 2,000 तक पहुंचने की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!