Edited By Pardeep,Updated: 13 Sep, 2021 11:56 PM

मेरिका के जलवायु दूत जॉन केरी ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर ''''जलवायु कार्रवाई'''' से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ''''जलवायु दूत जॉन
नई दिल्लीः अमेरिका के जलवायु दूत जॉन केरी ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर ''जलवायु कार्रवाई'' से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ''जलवायु दूत जॉन केरी से मुलाकात अच्छी रही। जलवायु कार्रवाई और जलवायु न्याय पर हमारी चर्चा जारी है।''
नवंबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से पहले केरी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। भारत और अमेरिका ने सोमवार को स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में सहयोग बढ़ाने के व्यापक उद्देश्य के साथ 'क्लाइमेट ऐक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग' की शुरुआत की।