H-1B वीजा और टैरिफ विवाद के बावजूद ट्रंप के जिगरी दोस्त हैं PM मोदी, जानें किसने कहा...

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 11:34 PM

us india relations remain tense yet trump calls modi a trusted friend

अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयातित सामान पर 50% तक टैरिफ लगा दिया है, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा आयात शुल्क माना जा रहा है। इसके साथ ही, H-1B वीज़ा फीस में बढ़ोतरी ने भारत के लिए आर्थिक नुकसान को और गहरा कर दिया है। इन फैसलों ने दोनों देशों के...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयातित सामान पर 50% तक टैरिफ लगा दिया है, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा आयात शुल्क माना जा रहा है। इसके साथ ही, H-1B वीज़ा फीस में बढ़ोतरी ने भारत के लिए आर्थिक नुकसान को और गहरा कर दिया है। इन फैसलों ने दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में खटास पैदा की है।

इसके बावजूद, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध सकारात्मक और मजबूत बने हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकती है।

क्वाड समिट की तैयारियां

भारत जल्द ही अगला क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) आयोजित करेगा, जिसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल होंगे। पिछली बैठक 2024 में अमेरिका के डेलावेयर में हुई थी। इस बार भारत की अगुवाई में चारों देश रणनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

रूस से तेल खरीद पर अमेरिका का दबाव

अमेरिका ने भारत की रूस से तेल खरीद पर भी 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि रूस को यूक्रेन युद्ध से कोई आर्थिक लाभ पहुंचे। राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे पर बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं और भारत सहित यूरोपीय देशों को भी चेतावनी दे चुके हैं।

ट्रंप- मोदी रिश्तों में गर्मजोशी

हालांकि व्यापार और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर मोदी को अपना “खास दोस्त” बताते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले महीनों में दोनों देशों के बीच बातचीत से सकारात्मक नतीजे सामने आ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!